नई दिल्ली

टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे आप में शामिल

- संदीप पाठक ने टोपी व पटका पहना कर पार्टी में किया स्वागत

less than 1 minute read
Jun 29, 2023
टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे आप में शामिल

नई दिल्ली। टेलिविजन अभिनेत्री चाहत मणि पांडे गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने टोपी व पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया।

मध्यप्रदेश के दमोह की रहने वाली पांडे ने साल 2016 में सीरियल 'पवित्र बंधन' से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'हमारी बहू सिल्क', 'पाखी पारेख', 'दुर्गा माता की छाया', 'नथ जेवर या जंजीर' आदि टीवी सीरियल में भी मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई है। उन्हें वर्ष 2020-21 में नेशनल अकेडमी ऑफ टेलीविजन ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

चाहत ने कहा कि वे दमोह और मध्यप्रदेश के लिए कुछ करने की इच्छा के साथ आप में शामिल हुई हैं। वे आप से जुड़कर अब अपनी जन्मभूमि के भी कुछ करने का फर्ज निभाने का प्रयास करेंगी।

विधायक दीक्षित एमसीडी के प्रभारी

इधर, आप ने राजेंद्र नगर से पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को एक बार फिर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का प्रभारी बनाया है। वे एमसीडी में आप के बहुमत से पहले भी प्रभारी थे। संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने गुरुवार को पाठक की नियुक्ति के आदेश जारी किए। पाठक ने दुबारा जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी पदाधिकारियों का आभार ज्ञापित किया।

Published on:
29 Jun 2023 09:49 pm
Also Read
View All
बड़ा फैसला: स्कूलों में सभी बड़ी लड़कियों को देना होगा सैनिटरी पैड, सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी

ये कॉल रिकॉर्ड कर ले, पुलिस के लिए सबूत बनेगा…SWAT कमांडो काजल की हत्या से पहले अंकुर ने ‌निखिल को दी थी धमकी

दिल्ली में लगातार 3 तीन दिन होगी बारिश, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं…इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

दो बेटियां-तीन बेटों के बाद मौज-मस्ती में हो गई छठी संतान, बहू ने अस्पताल में ही नवजात को बेचा तो पुलिस के पास पहुंची सास

दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर की तैयारी! पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टर्स पर नकेल के लिए तैनात किया स्पेशल अधिकारी

अगली खबर