
वायु प्रदूषण के दौरान धुंध से घिरी दिल्ली में सोमवार सुबह आनंद विहार क्षेत्र से लिया गया एरियल दृश्य । फोटो- निपुण चान्ना
नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते एक बार फिर 'ऑड-ईवन' की वापसी हो गई है। दीपावली के बाद यानी आगामी 13 से 20 नवम्बर तक दिल्ली में सभी वाहन 'ऑड-ईवन' नियम से ही चलेंगे। आगे के दिनों में यह नियम जारी रखने का फैसला प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा। इसी तरह दिल्ली में प्राथमिक स्कूलों के बाद अब छठी से नौंवी व 11कक्षा तक के सभी स्कूल भी आगामी 10 नवम्बर तक बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाएं जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदूषण के हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किए गए। बैठक में पर्यावरण, परिवहन व स्वास्थ्य मंत्रियों समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुूख्यमंत्री ने बैठक में प्रदूषण की स्थिति और इसे कम करने को लेकर किए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि दीपावली के बाद प्रदूषण और बढ़ने की आशंका को देखते हुए 'ऑड-ईवन' नियम लागू करने का फैसला किया गया है। ऑड वाले दिन सिर्फ 1, 3, 5, 7, 9 और ईवन वाले दिन 0, 2, 4, 6, 8 आदि आखरी अंक की नंबर प्लेट वाले वाहन ही चलेंगे। इस संबंध में मंगलवार को परिवहन विभाग व पुलिस की बैठक में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी।
हफ्ते भर से बढ़ रहा है प्रदूषण
राय के अनुसार तापमान गिरने व हवा की गति बहुत कम होने के कारण दिल्ली में गत 30 अक्टूबर के बाद से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 बढ़कर सोमवार को 436 तक पहुंच गया। बीच में एक्यूआई 468 तक हो गया था। प्रदूषण पर अंकुश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदूषण रोकने के लिए लगी टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने उत्तरप्रदेश व हरियाणा सरकारों से भी दिल्ली की तर्ज पर पटाखों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
Published on:
06 Nov 2023 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
