2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस आयोजित करेगा महारोजगार मेला

कल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विशाल महारोजगार मेला आयोजित करने की घोषणा की है।

कांग्रेस मुख्यालय में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक याज्ञवल्क्य श्रीकांत जिचकार, दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और दिल्ली युवा कांग्रेस की प्रभारी खुशबू शर्मा ने इस रोजगार मेले का पोस्टर भी जारी किया। चिब ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया गया था, लेकिन खुद सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि देश में पिछले 40-50 सालों में बेरोजगारी अब सबसे अधिक है। बेरोजगारी के मुद्दे को सबसे अधिक प्रमुखता से राहुल गांधी ने सडक़ से लेकर संसद तक लगातार उठाया है और वे भारत के बेरोजगार युवाओं की मुखर आवाज बने हैं।

चिब ने बताया कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस ने रोजगार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस की क्षमता के अनुसार 100 से ज्यादा कंपनियों को बुलाया गया है, जो युवाओं का साक्षात्कार लेकर नौकरियां देंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्षों से बेरोजगार दिल्ली के हजारों युवा इस रोजगार मेले से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 20 हजार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण हो चुके हैं। चिब ने बताया कि इसी दिन अन्य राज्यों में भी रोजगार मेले के साथ-साथ रक्तदान शिविर और जातिगत जनगणना पर सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठाई, जिसके कारण भाजपा सरकार को इसकी घोषणा करनी पड़ी। लाकड़ा ने बताया कि इस रोजगार मेले के लिए व्यापक स्तर पर आउटरीच प्रोग्राम चलाए गए हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हर वार्ड, ब्लॉक, जिला और विधानसभा क्षेत्र तक जाकर पंजीकरण कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया को समझाया गया था।