
12वीं की छात्रा ने एसपी से लगाई शादी रुकवाने की गुहार
झाबुआ. जिले के थांदला थाना क्षेत्र की नोगावा चौकी पर 12वीं में पढऩे वाली एक बालिका ने अपने ससुराल पक्ष पर जबरन शादी का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज की है। पीडि़ता ने अपनी शादी रुकवाने के लिए एसपी के नाम पुलिस चौकी नोगांवा को आवेदन दिया है। हालांकि आवेदन अभी तक पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने एसडीओपी को जांच सौंपी है। मामला ग्राम हत्यादेली का है, यहां रहने वाली आशा डामोर ने आरोप लगाया है कि वो कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रही है और अभी उसकी परीक्षा चल रही है, लेकिन मोहन भूरिया निवासी अंतरवेलिया जबरन उसके माता- पिता पर उसकी शादी का दबाव बना रहे है। आशा का आरोप है कि दूल्हे की उम्र भी कम है, जिसके चलते कानूनी रूप से भी विवाह नहीं हो सकता। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह है मामला
आवेदन में युवती ने बताया कि एक वर्ष पहले उसके और दूल्हे के माता पिता ने उसकी सगाई मोहन भूरिया के पुत्र से कर दी थी और शादी 2 साल बाद करना तय किया था, लेकिन अब वे सभी अभी ही शादी करने के लिए अड़े हुए है और मेरे माता पिता पर दबाव बना रहे है। उन्हें मना करने पर सामाजिक रिवाज के अनुसार दूल्हे पक्ष वाले उनसे 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देकर उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहे है।
उसकी मर्जी के खिलाफ उसका विवाह 28 मार्च को प्रारंभ होना तय कर दिया गया है, जो 2 अप्रैल को फेरे के साथ ही समाप्त हो जाएगा।
इधर पेपर और उधर शादी में बैठना
हत्यादेली की रहने वाली छात्रा आशा डामोर असमंजस में है कि पेपर की तैयारी करें या शादी करें। 28 से उसके लगन शुरू हो जाएंगे, ऐसे में वो पढ़ाई कैसे कर पाएगी। एक और शासन से लेकर प्रशासन तक बालिकाओं को पढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजना पर काम कर रहे है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के मामले सामने आने के बाद सरकार की योजनाओं पर कुछ लोग पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
Published on:
29 Mar 2023 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
