7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ख्याति अस्पताल के 15 मरीज यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती

एक मरीज की हालत खराब, 14 स्थिर, पुलिस के मार्फत भेजा गया

less than 1 minute read
Google source verification

एक मरीज की हालत खराब, 14 स्थिर, पुलिस के मार्फत भेजा गया

अहमदाबाद शहर के ख्याति अस्पताल में उपचार लेने वाले 15 मरीजों को बुधवार को सिविल अस्पताल परिसर स्थित यू एन मेहता अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की हालत खराब है वहीं 14 अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है। इन मरीजों को वस्त्रापुर पुलिस के माध्यम से भेजा गया है। सभी की प्राइमरी जांच गई है और उसके बाद बीमारी का उपचार किया जाएगा। इन मरीजों के साथ उनके परिजन भी पहुंचे थे। अस्पताल के सहायक आरएमओ डॉ. दुष्यंत भट्ट ने बताया कि बुधवार सुबह से लेकर शाम तक ख्याति अस्पताल से जुड़े 15 मरीजों को लाया गया। इनमें से एक मरीज को घबराहट, सीने में दर्द जैसी परेशानी है। हृदय रोग विशेषज्ञ जांच कर रहें हैं। यदि जरूरत होगी तो इस मरीज को आईसीयू में भर्ती कर दिया जाएगा। एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी कराने वाले मरीज भी इनमें शामिल हैं। हालांकि जो मरीज ख्याति अस्पताल में भर्ती थे उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद बुधवार को वस्त्रापुर पुलिस थाने पहुंचे मरीजों को जांच के लिए यहां लाया गया है। एक के बाद एक की प्राइमरी जांच की जा रही है।

बीमारी के बारे में रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी

सहायक आरएमओ ने स्पष्ट किया कि इस मामले सभी मरीजों की जांच की जा रही है। उनके फाइल और उपचार के संबंध में रिपोर्ट सरकार को भी सौंपी जाएगी। ख्याति अस्पताल में किस तरह से क्या उपचार किया गया इसका उल्लेख भी इस रिपोर्ट में होगा।

ये है मामला

गौरतलब है कि अहमदाबाद में एसजी हाइवे स्थित ख्याति अस्पताल में 19 मरीजों की एंजियोग्राफी और उसके बाद सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी बिना परिजनों को आगाह किए कर दी गई। उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। ये मरीज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के भी लाभार्थी हैं।