दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार सुबह एक बार फिर हुए हादसे में कार में सवार सास की मौत हो गई और दामाद, बेटी सहित नवासे गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाडा गांव के समीप शनिवार सुबह करीब सात बजकर पांच मिनट पर फरीदाबाद से पालमपुर गुजरात जाते समय बेकाबू होकर कार डिवाइडर पर जाकर पलट गई। इसके चलते कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जयपुर रैफर किये जाने के दौरान रास्ते में ही सास शांताबेन (65) ने दम तोड़ दिया और घायल दामाद महेश कुमार, पत्नी रतनबेन, पुत्र प्रियांश, शिवांश का जयपुर अस्पताल में उपचार जारी हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बता रही है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।