समाचार

बोइंग को बचाने में जुटा अमरीकी मीडिया, तलाश रहा अपराध का एंगल

अहमदाबाद विमान हादसा, भारतीय एजेंसी ने कहा, ‘गैर-जिम्मेदाराना जल्दबाजी’ नई दिल्ली. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद आरोपों से घिरी विमान कंपनी बोइंग को बचाने के लिए अमरीकी मीडिया और अधिकारी जुट गए हैं। वे इस हादसे में आपराधिक कारण खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी ताजा रिपोर्ट […]

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
Air India Plane Crash (Photo-IANS)

अहमदाबाद विमान हादसा, भारतीय एजेंसी ने कहा, 'गैर-जिम्मेदाराना जल्दबाजी'

नई दिल्ली. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद आरोपों से घिरी विमान कंपनी बोइंग को बचाने के लिए अमरीकी मीडिया और अधिकारी जुट गए हैं। वे इस हादसे में आपराधिक कारण खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अमरीकी एविएशन एक्सपर्ट के निकट सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर में दर्ज आवाज जूनियर पायलट की है जो यह पूछ रहे हैं कि स्विच को किसने कट-ऑफ किया। हालांकि ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया गया जिससे पता चले कि स्विच किसने बंद किया। भारतीय जांच एजेंसी एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को गैर-जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह जल्दबाजी में नतीजे तक पहुंचने की कोशिश है। भारतीय एजेंसी फिलहाल हादसे के हर संभावित पहलू जैसे तकनीकी खामी, डिजाइन दोष और पायलटों की मानसिक स्थिति की बारीकी से जांच कर रही है और फिलहाल किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। इससे पहले भी अमरीकी जांच एजेंसी ने आनन-फानन में बिना किसी पड़ताल के बयान जारी कर बोइंग विमान के फ्यूल स्विच में गड़बड़ी से इनकार कर दिया था।

Published on:
19 Jul 2025 11:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर