8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अनूपगढ़ : स्कूल की छुट्टी से 60 सैकंड पहले गिरी दीवार, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

अनूपगढ़. गली में पड़ा दीवार का मलबा और ईंटें।

less than 1 minute read
Google source verification
अनूपगढ़ : स्कूल की छुट्टी से 60 सैकंड पहले गिरी दीवार, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

अनूपगढ़. गली में पड़ा दीवार का मलबा और ईंटें।

अनूपगढ़ .राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरांवाली के पास बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार की रात हुई तेज बरसात के बाद, स्कूल के गेट से महज 50 फीट की दूरी पर स्थित एक घर की 18 इंच चौड़ी और 20 फुट लंबी पुरानी दीवार अचानक गिर गई।
यह घटना सुबह 10:14 बजे हुई, जबकि स्कूल की आधी छुट्टी 10:15 बजे होती है। गनीमत रही कि उस समय कोई भी बच्चा या राहगीर उस गली से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिस गली में यह दीवार गिरी, वहां से गांव के 10-12 परिवारों के बच्चे स्कूल की आधी छुट्टी में खाना खाने के लिए घर जाते हैं।

तेज धमाके की आवाज सुनी

घटना के प्रत्यक्षदर्शी जोगिंदर सिंह गिल ने बताया, उसने अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी और बाहर आकर देखा कि दीवार गिर चुकी थी। उस वक्त रेत का धुआं चारों ओर फैल गया था। ठीक उसी समय स्कूल की घंटी बजने वाली थी। उसने बताया कि कुछ मिनट और देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।