25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना आपराधिक रिकॉर्ड के अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी पर रोक

आइसीई छापेमारीः कृषि, होटल व रेस्तरां क्षेत्रों को राहत वाशिंगटन डीसी. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आइसीई) को कृषि, होटल और रेस्तरां क्षेत्रों में छापेमारी और गिरफ्तारियों को रोकने का निर्देश दिया है। इससे माना जा रहा है कि अमरीकी कारोबारियों की लॉबी का […]

2 min read
Google source verification
Los Angeles Curfew Violence

लॉस एंजेलिस में कर्फ्यू लगने के बावजूद हिंसा और आगजनी हो रही है। (फोटो: एक्स)

आइसीई छापेमारीः कृषि, होटल व रेस्तरां क्षेत्रों को राहत

वाशिंगटन डीसी. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (आइसीई) को कृषि, होटल और रेस्तरां क्षेत्रों में छापेमारी और गिरफ्तारियों को रोकने का निर्देश दिया है। इससे माना जा रहा है कि अमरीकी कारोबारियों की लॉबी का ट्रंप पर कार्रवाई रोकने का दबाव है।

आंतरिक ईमेल और तीन वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आइसीई ने चुनिंदा क्षेत्रों में कुछ कार्रवाइयों पर रोक लगाई है। आइसीई अधिकारी टैटम किंग ने निर्देश दिया कि मांस प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, होटल व रेस्तरां जैसे स्थलों पर सभी जांच व कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोक दी जाएं। हालांकि, मानव तस्करी, धन शोधन और मादक पदार्थ तस्करी संबंधी जांचें जारी रहेंगी। साथ ही, बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले अवैध प्रवासियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा। गृह सुरक्षा विभाग ने इस नई नीति की पुष्टि की है।

छह माह में ही 1 लाख से अधिक गिरफ्तार

आइसीई ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शासन में इस वर्ष अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। वाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2024 की तुलना में यह आंकड़ा कहीं अधिक तेजी से बढ़ा है। बीते वित्तीय वर्ष में आइसीई ने कुल 1,13,000 गिरफ्तारियां की थीं, जबकि 2025 में छह माह की अवधि पूरी होने से पहले ही 1 लाख गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

लॉस एंजिल्सः कुछ पोस्ट पर यूएस मरीन तैनात

लॉस एंजिल्स में कुछ पोस्ट पर यूएस मरीन सैनिकों ने नेशनल गार्ड की जगह लेकर डाउनटाउन के एक हिस्से के संघीय भवनों की सुरक्षा संभाल ली है। इसकी शुरुआत शनिवार को 'नो किंग्स' प्रदर्शन और वॉशिंगटन डीसी में सैन्य परेड से एक दिन पहले हुई। लॉस एंजिल्स में 4,700 तैनात सैनिकों के कमांडर के अनुसार, नेशनल गार्ड सैनिकों को अब छापों के दौरान प्रवर्तन अधिकारियों की सुरक्षा में लगाया जाएगा।

नहीं बुलाया पाक सेना प्रमुख कोः वाइट हाउस

पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर को अमरीकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित परेड में बुलाए जाने के दावों को वाइट हाउस ने खारिज कर दिया है। वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि मुनीर को बुलाए जाने की खबर पूरी तरह गलत है और किसी भी विदेशी सैन्य नेता को वाशिंगटन में होने वाली परेड में आमंत्रित नहीं किया गया।