
Bihar Constable Salary Per Month (Image: Gemini)
Bihar Constable Salary Per Month: बिहार में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16 जुलाई से किया जा रहा है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19,838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीखें 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 हैं। परीक्षा राज्य के 38 जिलों में स्थित 627 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी।
एडमिट कार्ड पहले चरण के लिए जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।
लिखित परीक्षा: सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली परीक्षा देनी होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) व शारीरिक मानक परीक्षण (PST): लिखित परीक्षा पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट देना होगा।
मेडिकल जांच और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट)
बिहार पुलिस में कांस्टेबल को 7वें वेतन आयोग के तहत पे लेवल-3 के अनुसार वेतन दिया जाता है।
बेसिक सैलरी: 21,700 रुपये प्रतिमाह
महंगाई भत्ता (DA)
यात्रा भत्ता (TA)
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
सभी भत्तों को मिलाकर कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी लगभग 35,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच जाती है। इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी सुविधाएं जैसे मेडिकल, इंश्योरेंस और प्रमोशन के अवसर आदि भी मिलते हैं।
Published on:
09 Jul 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
