Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने वायरल सूची में फेरबदल कर घो​षित किए मंडल चुनाव सहयोगी, कई नामों पर चली कैंची

संगठन पर्व कार्यशाला में जिला निर्वाचन प्रभारी ने जारी की नामों की सूची, कहा- 20 नवंबर तक होगा बूथ कमेटियों का गठन सतना। भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्ष के […]

2 min read
Google source verification
भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया

भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया

संगठन पर्व कार्यशाला में जिला निर्वाचन प्रभारी ने जारी की नामों की सूची, कहा- 20 नवंबर तक होगा बूथ कमेटियों का गठन

सतना। भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी की गई विलोपित सूची में व्यापक फेरबदल करते हुए मंडल चुनाव सहयोगियों के नामों की घोषणा की। इस सूची में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जगह दी गई, जबकि पूर्व में जारी सूची में कुछ नाम ऐसे थे जो तय मानकों के अनुरूप नहीं थे। चतुर्वेदी ने इस बदलाव को संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। हालांकि, इस घोषणा के बाद भी सूची प्रेस को जारी नहीं की जा सकी।

सूची से इन नामों को हटाया

सूची में से जिन नामों को अलग किया है उसमें रामसहाय गौतम, अनिल जायसवाल, अशोक द्विवेदी, रामसुंदर तिवारी, सरोज गूजर, रामबेटा पाण्डेय, अरुण सिंह परिहार के नाम हैं। जो नए नाम जोड़े गए हैं उनमें कृष्णा पाण्डेय, मुरारी सोनी, विपिन चतुर्वेदी, संजय तीर्थवानी, चंदन अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह बेबीराजा के नाम हैं। हालांकि जिला मीडिया प्रभारी ने जिला निर्वाचन प्रभारी की घोषणा के बाद भी संगठन पर्व अभियान के मंडल सहयोगियों की सूची जारी नहीं की है।

निर्वाचन की जगह समन्वय को दें महत्व

जिला निर्वाचन प्रभारी ने कार्यशाला में स्पष्ट किया कि इस बार भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में चुनावी स्थिति नहीं बनेगी। चुनाव का नाम भले हो, लेकिन पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति और समन्वय से होगा। उन्होंने बूथ समितियों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हर समिति में कम से कम तीन महिलाएं अनिवार्य रूप से शामिल की जाएं।

काम के आधार पर चयन

जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि जिले में 20 नवंबर तक हर हाल में बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। जिले के संगठन प्रभारी डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि पार्टी मे काम के आधार पर कार्यकर्ताओ का चयन होगा। इस दौरान रामपुर विधायक विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, ऊषा चौधरी, रामदास मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, नरेन्द्र त्रिपाठी, प्रह्लाद कुशवाहा, डॉ स्वप्ना वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। आभार ऋषभ सिंह ने जताया।