10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में रक्त वाहिकाएं और कोरोनरी धमनियां सिकुड़ सकती हैं, बीपी बढऩे पर ब्लड फ्लो रुकने से आता है हार्ट अटैक

-साक्षात्कार

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

Dec 19, 2024

दमोह. सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना है। सर्दी का मौसम हृदयरोगियों के लिए जानलेवा होता है। इस मौसम में दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। वैसे देखा जाए तो अब आम दिनों में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। हार्ट अटैक आने का कारण क्या है, इसे कैसे रोक सकते हैं। दिल को स्वस्थ्य रखने के लिए क्या करना चाहिए आदि सवालों के जवाब शहर के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार पटेल से जाने। उन्होंने एक-एक कर सवालों के जवाब दिए।

सवाल: क्यों ठंड के मौसम में बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के खतरे?

जवाब: दरअसल, ठंड के मौसम में आपको गर्म रखने के लिए आपके दिल को पूरे शरीर में ऑक्सीजन पंप करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में ठंड के कारण आपकी रक्त वाहिकाएं और कोरोनरी धमनियां सिकुड़ सकती हैं, जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और ब्लड फ्लो रूक हो सकता है।

सवाल: आम दिनों में भी हार्ट अटैक से मौतें हो रही हैं क्यों?

जवाब: अचानक से हार्ट अटैक की स्थिति तभी बनती है जब ह्रदय की मांसपेशियों में खून का बहाव कम हो जाता है और हार्ट को पर्याप्त मात्रा में खून न मिलने के कारण हार्ट को नुकसान पहुंचता है। कभी ऐसी स्थिति बन जाती है, जिसमें हार्ट को खून की सप्लाई न मिले, तो हार्ट अटैक हो सकता है, जिसके कारण इंसान की जान जा सकती है।

सवाल: हार्ट अटैक आने के लक्षण क्या हैं?

जवाब: दिल का दौरा पडऩे के सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द, बेचैनी या सीने में जकडऩ, सांस लेने में तकलीफ, गर्दन, पीठ, बांह या कंधे में दर्द, जी मिचलाना, सिर घूमना या चक्कर आना, थकान, सीने में जलन, अपच का अहसास, ठंडा पसीना आना शामिल हैं।

सवाल: दिल के मरीजों को क्या-क्या सावधानी रखना चाहिए।

जवाब: वसा को सीमित करें। यह आपके रक्त कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और कोरोनरी धमनी रोग नामक एक आम हृदय रोग के जोखिम को कम करता है। उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल स्तर धमनियों में पट्टिकाओं के निर्माण को जन्म दे सकता है, जिसे एथेरोस्क्लेरोसिस कहा जाता है।

सवाल: सर्दी में दिल के मरीजों को क्या करना चाहिए?
जवाब: दिल की बीमारी होने के कोई एक कारण नहीं है। नियमित व्यायाम और संतुलित भोजन से दिल की बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है। दिल के रोगियों को सर्दी से बचना जरूरी है।