22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

बाबा साहेब जयंती पर कटा केक हुई आतिशबाजी

बाड़मेर।। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, महिला अनुसंधान के एडिशनल एसपी नितेश आर्य, समारोह समिति की संयोजक विमला बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची, कोषाध्यक्ष महिपाल खोरवाल सहित अन्य अतिथियों ने केक काटा। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई।

Google source verification

बाबा साहेब जयंती पर कटा केक हुई आतिशबाजी

बाड़मेर।। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, महिला अनुसंधान के एडिशनल एसपी नितेश आर्य, समारोह समिति की संयोजक विमला बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची, कोषाध्यक्ष महिपाल खोरवाल सहित अन्य अतिथियों ने केक काटा। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई।
जयंती समारोह समिति के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि सभी अतिथियों द्वारा जयंती की पूर्व संध्या पर द्वीप प्रज्वलित किए। कार्यक्रम के दौरान विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब हमारे सबके है। उन्होंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। साथ ही उन्होंने दलित पिछड़े वर्ग को शिक्षा का अधिकार दिलाया। आज हमें भी ये प्रण लेना होगा कि हम भी समाज में शिक्षा को आगे रखकर समाज के छात्रों को अच्छी शिक्षा हासिल करवानी है। समारोह समिति की संयोजक विमला बृजवाल ने बताया कि सोमवार को अम्बेडकर जयंती पर विशाल रैली का आयोजन होगा।