
बिजली बिल बढ़ोतरी के मामले में किसानों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर आ गया। माकपा के आह्मन पर गुरुवार को जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों की महापंचायत हुई। इसमें पूर्व विधायक व किसान नेता ने कहा कि भाजपा ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान किसानों व बेरोजगरों से खूब वादे किए। लेकिन अभी तक एक भी वादा जनता को राहत नहीं दे सका। उल्टा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी। इस कारण किसान बर्बाद हो रहा है।
उन्होंने किसानों से बिजली के बिल जमा नहीं कराने का आह्नन किया। इसके लिए हर गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद किसान प्रदर्शन के लिए कलक्ट्रेट कूच कर गए। यहां किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर किसान कलक्ट्रेट के सामने बैठे रहे। लगभग दो घंटे बाद जिला कलक्टर केबी गुप्ता ज्ञापन लेने के लिए चैम्बर से बाहर आए। इसके बाद देर शाम तक कलक्टर और माकपा नेताओं की बातचीत हुई। इसमें बिजली संबंधी मांग राज्य सरकार तक भिजवाने की बात कही।
Published on:
02 Feb 2017 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
