2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकलेश्वर के निकट देश का पहला निजी विकसित कार्गो टर्मिनल शुरू

अंकलेश्वर के निकट न्यू संजेली में कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए। यह देश का पहला निजी कार्गो टर्मिनल है।

less than 1 minute read
Google source verification
DFCCI

अंकलेश्वर के निकट न्यू संजेली में कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए।

देश की माल परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देने की ओर कदम बढ़ाते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने गुजरात के अंकलेश्वर के निकट संजेली में देश का पहला निजी रूप से विकसित शेड्यूल-1 कार्गो टर्मिनल शुरू किया है। डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह टर्मिनल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में मॉडल शिफ्ट का प्रतीक है जो सड़क परिवहन से रेल की ओर माल ढुलाई को प्रोत्साहित करेगा। इससे न केवल लागत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।

लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगा नया बल

न्यू संजेली टर्मिनल डीएफसीसीआईएल का पनौली रेलखंड स्थित पहला निजी टर्मिनल है। लगभग 120 एकड़ में फैले इस टर्मिनल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें दो समर्पित रेल लाइनें, एक विद्युतीकृत बल्क कार्गो लाइन, इनलैंड कंटेनर डिपो, 6.5 लाख वर्ग फुट वेयरहाउस और गोदाम की सुविधा उपलब्ध है।

टर्मिनल की भौगोलिक स्थिति इसे पनोली जीआईडीसी, अंकलेश्वर, झगड़िया जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और हजीरा, जेएनपीटी जैसे प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ती है। यह नेशनल हाइवे-48 और नेशनल एक्सप्रेस-4 जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से भी सीधा जुड़ा हुआ है।

औद्योगिक विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस टर्मिनल से माल परिवहन में टर्नअराउंड टाइम कम होगा, परिचालन लागत घटेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह टर्मिनल मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को सशक्त बनाएगा और प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इज ऑफ डुइंग बिजनेस को मजबूती देगा।