20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीना स्टेशन पर मरम्मत के चलते उज्जैन होकर जाने वाली 4 ट्रेन निरस्त

ujjain train time table

2 min read
Google source verification

ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। पटना इंदौर एक्सप्रेस अप और डाउन में बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।

उज्जैन. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर वॉशेबल एप्रन एवं अन्य निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त करने के साथ ही ठहराव समय में बदलाव किया गया है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। पटना इंदौर एक्सप्रेस अप और डाउन में बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। बरेली इंदौर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव समय 05 मिनट के स्थान पर 02 मिनट रहेगा। अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

रोड अंडर ब्रिज 45 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम– नागदा के मध्य किमी संख्या 679/23 से 680/19 के मध्य स्थित कर्व संख्या 126 अप का री-अलाइनमेंट कार्य प्रगति पर है। इसके कारण इस खंड में स्थित अंडर पास का मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है।खाचरोद-बेहलाना-पनवासा मार्ग पर स्थित रोड अंडर ब्रिज संख्या 305 ए पर आरसीसी बॉक्स की कास्टिंग किया जाना प्रस्तावित है तथा 03 अप्रेल से आरसीसी बॉक्स कास्टिंग का कार्य आरंभ हो जाएगा। इस कार्य को करने में लगभग 45 दिनों का समय लगेगा। इतने दिनों तक इस मार्ग से आवागमन बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता आवागमन के लिए इस दौरान खाचरोद-घिनोदा रोड अंडर ब्रिज का उपयोग कर सकते हैं जो रोड अंडर ब्रिज संख्या 305 ए से लगभग 1 किमी की दूरी पर स्थित है।