29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन से झमाझम बारिश का असर: आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

उफनाया हरदुआ सारसबाहु का नाला, रैपुरा-शाहनगर मार्ग जाम पन्ना/रैपुरा. जिले में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते रैपुरा क्षेत्र का हरदुआ सारसबाहु नाला उफना गया। रैपुरा-शाहनगर मार्ग से दोपहर करीब १२ बजे के बाद से आवागमन रुक गया और करीब आधा दर्जन गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया। लोगों को […]

2 min read
Google source verification
बारिश का असर: आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

बारिश का असर: आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

उफनाया हरदुआ सारसबाहु का नाला, रैपुरा-शाहनगर मार्ग जाम

पन्ना/रैपुरा. जिले में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते रैपुरा क्षेत्र का हरदुआ सारसबाहु नाला उफना गया। रैपुरा-शाहनगर मार्ग से दोपहर करीब १२ बजे के बाद से आवागमन रुक गया और करीब आधा दर्जन गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया। लोगों को शाहनगर जाने के लिए कटनी वाले मार्ग से घूमकर जाना पड़ा। इसके साथ ही बगरौड़ा का डूंडी नाला भी कई फीट ऊपर से चलने लगा, जिससे उक्त मार्ग से भी कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित रहा। जान की परवाह किए बगैर लोगों को नाला पार करते देखा गया।
दो दिन से लगी सावन की झड़ी
रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में हुई भरी बारिश से हरदुआ सारसबाहु गांव का नाला उफान पर आ गया। पहाड़ों का पानी इस नाले में आकर मिलने से रपटा से कई फीट ऊपर से बहने लगा। इससे रैपुरा-शाहनगर मार्ग में पडऩे वाले गांव हरदुआ गीजर, डोभा, मूरता, सुर्रा, बघनरवा, मलघन और बोरी ग्राम का संपर्क टूट गया। वहीं कई राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे थे तो कई राहगीर नाले से पानी कम होने के इंतजार में खड़े दिखाई दिए।
बगरोड का डूंडी नाला भी रपटा से ऊपर, रैपुरा तहसील से संपर्क टूटा
बगरोड़ निवासी घनश्याम प्रजापति ने बताया, रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बगरोड का डूंडी नाला बुधवार को लगातार बारिश से रपटा से कई फीट ऊपर से बहने लगा। इस वजह से रैपुरा तहसील मुख्यालय आने वाले लोगों का संपर्क टूट गया। वहीं, कई लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। हालांकि देर शाम बारिश रुकने के बाद नाला उतर गया। बगरौड़ ग्राम का संपर्क लगभग चार से पांच घंटों के लिए बाधित रहा।
कल भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. पीएन त्रिपाठी ने बताया, मौसम विभाग ने जिले में बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। दोनों दिन बारिश अच्छी रहती है तो जिले में धान का रोपा लगाने के लिए पर्याप्त बारिश हो जाएगी। कुछ जगहों पर रोपा लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। गुरुवार को कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है।
कच्ची सड़कों की हालत खराब
दो दिनों की बारिश के कारण शहर के अंदर की कॉलोनियों की कच्ची सड़कों ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। सड़कों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बाइक और स्कूटी सवार लोग कच्ची सड़कों पर फिसलकर गिर रहे हैं। अमृत-२ योजना के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदकर कई-कई दिनों के लिए छोड़ दिया जा रहा है। जिससे जिन कॉलोनियों में पहले से सड़कें बनी भी हुई थीं, वहां भी लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग