
अलवर. राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की ओर से रविवार को शालीमार स्थित एक निजी होटल में पंजाबी प्रतिभा समान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाज के बुजर्ग रहे, जिनके द्वारा 10वीं व 12वीं में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित नीट, जेईई, सीए सहित राज्य व राष्ट्र स्तर पर समाज का नाम करने वाली प्रतिभाओं को माला, दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें समानित किया गया।
इससे पहले दीप प्रज्ज्वलन के बाद संगीतमय गणपति वंदना की प्रस्तुति डांस अकादमी की बालिकाओं की ओर से दी गई।महासभा के जिलाध्यक्ष अमित छाबड़ा नें बताया कि नारायणी देवी मनोहर लाल चैरिटेबल ट्रस्ट व पंजाबी महासभा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदा प्रयासरत रहेगी साथ ही किसी भी जरूरतमंद छात्र जिसके पास संसाधनों का अभाव है उसे उचित संसाधन प्रदान कर उसकी प्रतिभाओ को पंख लगाने का कार्य ट्रस्ट व महासभा करेंगी। महासभा के संगठन महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि महासभा प्रतिवर्ष अलवर जिले में इस प्रकार के आयोजन कर प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कराएगी। मंच संचालन दिनेश शर्मा नें किया। आयोजक समिति से जुड़े राजू धवन, अनुराग छाबड़ा, सौरभ कालरा व रजनीश बांगा ने कार्यक्रम कि रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
Published on:
29 Jul 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
