31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Entertainment: ‘कम फॉल इन लव-द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ देखने को उत्साहित Sonam Kapoor

Entertainment: एक ओर जहां बॉलीवुड अभिनेत्री kritika kamra ने नारीवाद को काम में दिखाने की वकालत की है। वहीं, मुंज्या फेम Sharvari अब कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट की ब्रांड एंबेसेडर बन गई हैं।

3 min read
Google source verification
Entertainment: सोनम कपूर फाइल फोटो

Entertainment: सोनम कपूर फाइल फोटो

Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ‘कम फॉल इन लव - द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ देखने के लिये बेहद उत्साहित है। यशराज फिल्म्स ने ‘कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ की कास्ट की घोषणा कर दी है। आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस ‘ईस्ट मीट्स वेस्ट’ स्टाइल म्यूज़िकल कॉमेडी में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं। यह नाटक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) पर आधारित है। (Bollywood) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस म्यूज़िकल को लेकर पोस्ट शेयर की और आदित्य चोपड़ा और पूरी टीम को बधाई दी। (Bollywood) उन्होंने (Sonam Kapoor) पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, डीडीएलजे, लेकिन अब म्यूज़िकल के रूप में! इस टाइमलेस क्लासिक के नए रूपांतरण को देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! #दडीडीलेजेम्यूजिकल।‘कम फॉल इन लव - द डीडीएलजे म्यूज़िकल’ को 29 मई से 21 जून तक मैनचेस्टर ओपेरा हाउस, यूके में प्रस्तुत किया जायेगा।

Entertainment: स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर बनीं Sharvari

Entertainment: मुंबई. जानीमानी (Bollywood) अभिनेत्री Sharvari स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर बन गयी हैं। स्प्राइट इंडिया ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि शर्वरी (Sharvari) अब उनकी नई ब्रांड एंबेसडर होंगी। अपनी सहज और आकर्षक शख्सियत के लिए जानी जाने वाली शर्वरी (Sharvari) स्प्राइट के फ्रेश, यंग और कूल एटिट्यूड को पूरी तरह से दर्शाती हैं। (Bollywood) प्रतिभाशाली शर्वरी (Sharvari) को उनकी पीढ़ी की बेहतरीन अभिनेत्री माना जा रहा है। 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर ‘मुंज्या’, ग्लोबल हिट ‘महाराज’, और दमदार एक्शन-थ्रिलर ‘वेदा’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। अब स्प्राइट के नए कैंपेन ‘स्प्राइट, ठंड रख’ के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया गया है। (Bollywood) स्प्राइट हमेशा से ही अपने फ्रेश और मजेदार अप्रोच से ग्राहकों से जुड़ने के लिए जाना जाता है। इसलिए, इस पीढ़ी की सबसे ज्यादा कनेक्ट होने वाली शर्वरी (Sharvari) को इस कैंपेन की लीड बनाया गया है। स्प्राइट का यह नया कैंपेन ग्राहकों को हर स्थिति में कूल और कॉन्फिडेंट रहने का संदेश देता है!

Entertainment: नारीवाद बातों तक सीमित नहीं, इसे काम में दिखाना भी जरूरी : kritika kamra

Entertainment: मुंबई. (Bollywood) अभिनेत्री कृतिका कामरा (kritika kamra) का कहना है कि नारीवाद सिर्फ बातों तक सीमित नहीं होना चाहिये, इसे अपने काम में दिखाना भी जरूरी है। कृतिका कामरा (kritika kamra) ने हाल ही में नारीवाद पर अपनी राय साझा की। जहां कई लोग इसे सिर्फ सोशल मीडिया एक्टिविज्म तक सीमित मानते हैं, वहीं कृतिका का मानना है कि असली नारीवाद ऑनलाइन पोस्ट्स और हैशटैग से कहीं आगे जाता है। (Bollywood) उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह केवल महिलाओं के मुद्दों पर बात करने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि हकीकत में बराबरी लाने के लिए कदम उठाने की ज़रूरत है, खासकर मनोरंजन उद्योग में। (Bollywood) कृतिका (kritika kamra) ने इंडस्ट्री में नारीवादी मूल्यों को सही तरह से अपनाने की कमी पर बात की। (Bollywood) उन्होंने कहा, ऑनलाइन सपोर्ट दिखाना आसान है, लेकिन असली बदलाव एक्शन लेने से आता है। उन्होंने खासतौर पर उन लोगों से बदलाव की उम्मीद की, जो शक्ति और प्रभावशाली पदों पर हैं। (Bollywood) कृतिका (kritika kamra) ने कहा, नारीवाद सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और वहीं छोड़ देने की चीज़ नहीं है। यह असल ज़िंदगी में किए गए कार्यों से साबित होता है। सिर्फ एक हैशटैग शेयर करके खुद को नारीवादी कहना काफी नहीं है। हमें लगातार सही फैसले लेने होंगे, चाहे वह हमारी फिल्मों में निभाए गए किरदार हों, सही मुद्दों पर आवाज़ उठाने की बात हो या महिलाओं के लिए ऐसे मौके बनाने की, जहां वे आगे बढ़ सकें। यह केवल जागरूकता तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे ज़मीन पर उतारना भी ज़रूरी है। यदि आपके पास संसाधन या मंच है, तो उसे सही दिशा में इस्तेमाल करें, कुछ नया शुरू करें, ऐसे कदम उठाएं जो सच में महिलाओं को सशक्त करें। नारीवाद कोई ट्रेंड नहीं, बल्कि जीवनभर की जिम्मेदारी है, जो बराबरी की ओर लगातार बढ़ने का नाम है।