scriptअस्पताल की पुलिस चौकी से 4 मुकदमों की पत्रवालियां व लेपटॉप चोरी | Patrika News
समाचार

अस्पताल की पुलिस चौकी से 4 मुकदमों की पत्रवालियां व लेपटॉप चोरी

लापरवाही : जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की पुलिस चौकी में वारदात, आदर्शनगर थाने के चार मुकदमों की फाइलें हुई चोरी

अजमेरOct 26, 2024 / 03:29 am

manish Singh

अस्पताल की पुलिस चौकी से 4 मुकदमों की पत्रवालियां व लेपटॉप चोरी

अस्पताल की पुलिस चौकी से 4 मुकदमों की पत्रवालियां व लेपटॉप चोरी

अजमेर(Ajmer News). सम्भाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में अब तक मरीज, उनके परिजन जेबतराश, चोर गिरोह की कारगुजारियों का शिकार थे। पहली मर्तबा चोर गिरोह ने अस्पताल पुलिस चौकी पर अपने हाथ की सफाई दिखा गए। चोर गिरोह ने आदर्शनगर थाने की चार मुकदमों की पत्रावलियों के साथ लेपटॉप चोरी कर ले गए। मामले में पीडि़त सिपाही ने कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
नागौर डेगाना खिंवतान हाल आदर्शनगर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रहलादराम जाट(35) ने शिकायत दी कि वह आदर्शनगर थाने में पदस्थापित हैडकांस्टेबल श्रीकिशन की अनुसंधान पत्रावलियों में काम भी करता है। वह 23 अक्टूबर को आदर्शनगर पुलिस चौकी पर था। दोपहर 3 बजे के आसपास हैडकांस्टेबल श्रीकिशन बाद अनुसंधान पुलिस चौकी आदर्शनगर आए। उन्होंने कहा कि थाने जाओगे तो लेपटॉप व चार जैरअनुसंधान पत्रावलियां भी ले जाना। वह अन्य राजकार्य करके थाने पर आ रहा हूॅ। इतना बताकर आदर्शनगर चौकी से चले गए। वह आदर्शनगर थाने के लिए रवाना हुआ तब उसके गांव से कॉ़ल आया कि ताऊ सुखाराम को सांप ने डस लिया है। वह इलाज के लिए अजमेर आ रहे है। उसको जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचना है। वह अपना बस्ता व कुछ अन्य दस्तावेज बैग में रखकर अस्पातल रवाना हो गया। रास्ते में जेएलएनएच पुलिस चौकी पर पदस्थापित सिपाही मुकेश ने कॉल किया कि वह भी अस्पताल आ रहा है। वह शाम 4 बजे पुलिस चौकी जेएलएनएच पहुंचा। अस्पताल पुलिस चौकी पर सामने बाइक खड़ी करके बैग और हेलमेट जेएलएनएच चौकी के अंदर टेबल पर रखकर चला गया।
Rajasthan News-सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नाम पर 38.87 लाख की धोखाधड़ी

नहीं लगा लेपटॉप बैग का सुराग

प्रहलादराम ने बताया कि ताऊजी को भर्ती कराने के बाद शाम पौने 8 बजे आसपास जेएलएनएच चौकी लौटा तो हैडकांस्टेबल अनिताराज बाहर खड़ी मिली। उसने पुलिस चौकी के अन्दर जाकर देखा तो टेबल पर उसका हेलमेट था मगर दस्तावेज का बैग नहीं मिला। उसे सिपाही मुकेश ने कहा की अस्पताल में राजकार्य के लिए जिलेभर की पुलिस अफसर व जवान आते है। कोई भूलवश बैग ले जा सकता है। काफी तलाश की लेकिन बैग नहीं मिला। उसने हैडकांस्टेबल श्रीकिशन को बताया तो उन्होंने तलाश की हिदायत दी। सीसीटीवी कैमरे देखें लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं लगा।
Rajasthan News-7 साल तक अजमेर में आम शहरी बनकर घूमता रहा ‘पाक’ नागरिक

चार मुकदमों की पत्रावलियां चोरी

प्रहलादराम ने बताया कि बैग में अनुसंधान अधिकारी श्रीकिशन के नाम जैरअनुसंधान मूल पत्रावलियां थी। इसमें आदर्शनगर थाने की मुकदमा नम्बर 206/24, 209/24, 219/24 और 236/24 के अलावा डेल कंपनी का लेपटॉप, की-बोड, माउस मय चार्जर, पुलिस की बाइक की लॉग बुक, पांच कोर्ट से तामील सम्मन वारंट, पांच पासपोर्ट दस्तावेज, 2-3 कमांड सर्टिफिकेट, पैन ड्राइव, नमूना सील और एक परिवाद अन्य दस्तावेज मौजूद थे।

Hindi News / News Bulletin / अस्पताल की पुलिस चौकी से 4 मुकदमों की पत्रवालियां व लेपटॉप चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो