अब भी नहीं चेते तो फिर पछताना पड़ेगा 8 दिन में मिले 55 संक्रमित
कोरोना के नए वैरिएट ने दुनिया के कई देशों को भयभीत कर दिया है तीसरी लहर की बढती आशंका के बीच इंदौर में रात 10:00 में करो ना मरीज सामने आए 8 दिन में 55 और 13 दिनों में सामने आए 64 मरीजो ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इस दौरान दो बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई 45 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती है जिसमें से चार गंभीर। त्यौहार सीजन के बाद सरकार द्वारा सभी बंदी से खत्म करने के बाद लापरवाही बढ़ गई है ना मार्क्स ना सोशलडिस्टेशन और ना ही सैनिटाइजर का उपयोग तीनों ही मोचो को लोगों ने अन देखी कर दी है शाद