5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध हाइड्रेंट से सिरपुर वेटलैंड को खोखला कर रहे पानी के सौदागर

रामसर साइट के 500 मीटर तक बोरवेल प्रतिबंधित, अवैध हाइड्रेंट से लाखों लीटर की हो रही बिक्री खतरा: सिरपुर का भूजल स्तर गिरेगा तो ईको सिस्टम होगा प्रभावित, निगम के जिम्मेदार खामोश भूपेन्द्र सिंह, इंदौर. रामसर साइट सिरपुर के सरंक्षण को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। कभी अवैध कॉलोनी […]

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

May 20, 2024

hydrant

indore

रामसर साइट के 500 मीटर तक बोरवेल प्रतिबंधित, अवैध हाइड्रेंट से लाखों लीटर की हो रही बिक्री

खतरा: सिरपुर का भूजल स्तर गिरेगा तो ईको सिस्टम होगा प्रभावित, निगम के जिम्मेदार खामोश

भूपेन्द्र सिंह, इंदौर. रामसर साइट सिरपुर के सरंक्षण को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। कभी अवैध कॉलोनी तो कभी निगम खुद अवैध रूप से एसटीपी और अन्य निर्माण कर लेता है। इससे सिरपुर तालाब असुरक्षित होता जा रहा है। सिरपुर वेटलैंड पर पानी के सौदागरों का कब्जा है। तालाब किनारे अवैध हाइड्रेंट से लाखों लीटर पानी का दोहन कर बेचा जा रहा है। इससे न केवल भूमिगत जल स्तर कम होगा, बल्कि तालाब का ईको-सिस्टम भी प्रभावित होगा।सिरपुर तालाब के पिछले हिस्से के किनारे प्रजापत नगर है। तालाब के ठीक पास 15 से अधिक मकानों में उच्च क्षमता के बोरवेल से हाइड्रेंट बनाकर पानी बेचा जा रहा है। 15 बाय 40 फीट के मकानों के बाहर उच्च क्षमता वाले ट्यूबवेल हैं।

पति या हैवान! शादी के 25 दिन बाद ही दिखाए रंग, पत्नी के बाल काटकर लगा दी आग, जानें पूरा मामला

पानी का कारोबार सालभर चलता है

बड़े पाइप घरों के बाहर देखे जा सकते हैं। इनसे दिनभर निजी टैंकर भरे जाते हैं। अवैध हाइड्रेंट मालिकों की टैंकर चालकों से सांठगांठ है। प्रति टैंकर से निश्चित राशि लेकर पानी भरा जाता है। पानी का कारोबार सालभर चलता है। गर्मी में यह बढ़ जाता है। सुबह से देर रात तक यहां निजी टैंकर दौड़ते रहते हैं। टैंकर चालक 700 से 1500 रुपए तक में लोगों को पानी बेचते हैं। मालूम हो, सिरपुर तालाब को यूनेस्को ने रामसर साइट का दर्जा दिया है। यहां की जमीन में स्थायी नमी होने से यह वेटलैंड है। सिरपुर वेटलैंड पक्षियों, वनस्पति, पेड़-पौधों और विदेशी पक्षियों के अनुकूल है। दुर्लभ विदेशी पक्षियों की तालाब पर खासी आवाजाही है। एक्सपर्ट का कहना है कि भारी मात्रा में अवैध रूप से पानी का दोहन होने पर ईको सिस्टम प्रभावित होगा।

सभी हाइड्रेंट अवैध

यहां सभी हाइड्रेंट बिना अनुमति के चल रहे हैं। इन्हें नगर निगम या अन्य किसी विभाग ने अनुमति नहीं दी है। निगम के जिम्मेदार इनके पुराने होने का हवाला देते हैं, लेकिन रामसर साइट की सुरक्षा की बात है, इसलिए इन पर रोक लगनी चाहिए। व्यावसायिक उपयोग के लिए सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड से अनुमति लेनी होती है। बोर्ड ने रामसर साइट के 500 मीटर तक बोरवेल प्रतिबंधित कर रखे हैं। जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा ने भी कहा है कि सभी हाइड्रेंट बिना अनुमति के चल रहे हैं। इन पर कार्रवाई करेंगे।

एक्सपर्ट कमेंट: सुधीन्द्र मोहन शर्मा, जल प्रबंधन विशेषज्ञ

सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड ने सभी रामसर साइट के 500 मीटर की परिधि में बोरवेल पर रोक लगा रखी है। सिरपुर तालाब के पास अवैध हाइड्रेंट चल रहे हैं। यह दंडनीय अपराध है। इससे यहां का भूमिगत जल स्तर कम होगा। यह चिंता का विषय है। जमीन की नमी खत्म होगी तो मिट्टी सूखेगी, जो पक्षियों, पेड़-पौधे के लिए अच्छी बात नहीं है।

मामला दिखवा लेते हैं

सिरपुर तालाब के पास हाइड्रेंट पुराने समय के बने हुए हैं। मामला दिखवा लेते हैं।

पुष्यमित्र भार्गव, महापौर