7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jammu kashmir : कश्मीरी इंजीनियर चार साल से सऊदी अरब में कैद, अब विदेश मंत्री से रिहाई की गुहार

jammu kashmir : एक कश्मीरी इंजीनियर करीब चार साल से सऊदी अरब में कैद है। लेकिन अभी तक उसकी रिहाई के दरवाजे नहीं खुले हैं। ऐसे में अब भारत के विदेश मंत्री से रिहाई के लिए गुहार लगाई गई है।

2 min read
Google source verification
jammu kashmir8

विदेश मंत्री एस जयशंकर और श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी

jammu kashmir : श्रीनगर के सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सऊदी अरब में वर्षों से कैद एक कश्मीरी इंजीनियर की रिहाई के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। jammu kashmir के श्रीनगर के सौरा इलाके का निवासी अब्दुल रफी बाबा अज्ञात कारणों से मार्च 2020 से सऊदी की हिरासत में है। jammu kashmir में श्रीनगर सांसद ने इस मुद्दे को विदेश मंत्री के सामने उठाते हुए त्वरित कार्रवाई की अपील की है। सांसद के कार्यालय ने एक्स पर लिखा “तत्काल अपील: सांसद मेहदी ने सऊदी अरब में एक कश्मीरी नागरिक की हिरासत के संबंध में माननीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने कश्मीरी नागरिक की शीघ्र रिहाई और सुरक्षित घर वापसी के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। आशा है कि विदेश मंत्रालय उन्हें त्वरित काउंसलर सहायता सुनिश्चित करेगा।”

jammu kashmir : एक दशक पहले गया था सऊदी अरब

रफी बाबा के पिता मंजूर उल हक ने कहा कि उनका बेटा आजीविका की तलाश में लगभग एक दशक पहले सऊदी अरब गया था और उसका कश्मीर में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। उसके पिता ने कहा “1 मार्च, 2020 को, हमलोग यह जानकर हैरान रह गए कि उसे सऊदी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। अज्ञात कारणों से उसे किंग फैसल विश्वविद्यालय, हफूफ अल हसा में उसके कार्यस्थल से उठाया गया था। हालांकि हम उसके खिलाफ लगे आरोपों से अनभिज्ञ हैं, उसके सहयोगियों ने हमें सूचित किया कि उसे उसकी कंपनी के आंतरिक मुद्दों के कारण गिरफ्तार किया गया और दुर्भावनापूर्ण आधार पर उसके खिलाफ आरोप लगाए गए।

jammu kashmir : खुद बेटे के मामले को आगे बढ़ाने में असमर्थ

मंजूर उल हक बुजुर्ग और बीमार हैं, उन्होंने अपने बेटे के मामले को आगे बढ़ाने में अपनी असहायता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं यात्रा करने या अधिकारियों तक पहुंचने में असमर्थ हूं। मेरी पत्नी का निधन हो चुका है और मेरी सहायता करने वाला कोई नहीं है। मुझे एक बार मेरे बेटे का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि उसे झूठे मामलों में फंसाया गया है। हालांकि चूंकि कोई भी उसके मामले को सक्रिय रूप से आगे नहीं बढ़ा रहा है, इसलिए वह सऊदी अदालतों से न्याय पाने में असमर्थ है।

तत्काल कूटनीतिक कार्रवाई करने की मांग

वित्तीय संकट में फंसा परिवार सऊदी अरब यात्रा करने या रफी बाबा के लिए कानूनी सहायता प्राप्त करने में असमर्थ है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने और उनकी रिहाई की सुविधा प्रदान करने की अपील की है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें रफी बाबा के दुखद मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है। छात्र संघ ने उसके मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए सऊदी सरकार के साथ तत्काल कूटनीतिक कार्रवाई करने की मांग की है।