25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदा सुखी रहने के लिए लाल किताब के टोटके

लाल किताब में दिए गए उपाय तांत्रिक प्रकृति के होते हैं तथा तुरंत प्रभाव दिखाते हैं, जानिए लाल किताब के कुछ अचूक उपाय तथा सावधानियां

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 11, 2016

lal kitab ke upay

lal kitab ke upay

ज्योतिषियों
के अनुसार
लाल किताब में दिए गए उपाय
तांत्रिक प्रकृति के होते हैं तथा तुरंत प्रभाव दिखाते हैं। इन उपायों को यदि पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो व्यक्ति के समस्त दुख तुरंत ही नष्ट होकर सौभाग्य का उदय होता है। आइए जानते हैं ऐसे ही लाल किताब के कुछ अचूक उपाय तथा बताई गई सावधानियां:


ये भी पढ़ेः
अचूक टोटके, बिना पैसे खर्च किए दूर होगी आपकी हर समस्या

ये भी पढ़ेः
4 बातें जो रात को सोते समय पति-पत्नी को ध्यान रखनी चाहिए


सौभाग्य की वृद्धि के लिए लाल किताब के टोटके

(1) किसी निकट के मंदिर में जाकर भिखारियों, कुत्ते अथवा अन्य जरूरतमंदों को खाना दान देना चाहिए। यदि ऐसा संभव न हों तो अपने घर पर ही पक्षियों के लिए पीने के पानी का परिंडा बांधे।


ये भी पढ़ेः एक रुपए के इस टोटके से चुटकी बजाते ही होते हैं सारे काम


(2) प्रतिदिन कम से कम एक रूपया जनकल्याण के लिए खर्च करें। आप एक गुल्लक बनालें जिसमें रोज का न्यूनतम एक रूपया डाल दें, महीने के आखिर में इस गुल्लक से पैसे निकाल कर किसी जरूरतमंद को दान कर दें।

(3) मद्य (शराब), मांस तथा अनावश्यक हिंसा से दूर रहना चाहिए। विशेष तौर पर जब राहु या शनि की दशा चल रही हो, इनका प्रयोग आदमी को खत्म कर देता है।

(4) घर से निकलते समय भगवान के दर्शन करके जाएं। इससे रास्ते में होने वाले सभी अनिष्ट टल जाते हैं।


ये भी पढ़ेः
प्रेम में वशीकरण करने तथा सफलता पाने के 9 अचूक टोटके

ये भी पढ़ेः
नींबू-लौंग के ये टोटके 24 घंटों में दूर करेंगे आपकी हर समस्या


अकाल मृत्यु तथा बीमारी को टालने के उपाय

(1) प्रतिदिन इस श्लोक का हनुमानजी के सामने बैठ कर कम से कम एक माला जाप करें

“नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।

लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।”

(2) महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से जाप करें। यदि रोग अपनी अंतिम अवस्था में है तो कोई उम्मीद नहीं बची है तो महामृत्युजंय का सवा लाख जप का अनुष्ठान कराने से राहत मिलती है, परन्तु यह उपाय समय रहते ही होना चाहिए।


ये भी पढ़ेः ऐसे बचाएं खुद को दूसरों के तांत्रिक प्रयोगों से


रोजमर्रा के जीवन में बरतें ये सावधानियां

(1) घर के आसपास पीपल का वृक्ष नहीं होना चाहिए क्योंकि पीपल पर प्रेतों का वास होता है।

ये भी पढ़ें

image
(2) चमेली, गूलर, शीशम, मेहंदी, बबूल, कीकर आदि के वृक्षों पर भी प्रेतों का वास होता है। रात के अंधेरे में इन वृक्षों के नीचे नहीं जाना चाहिए और न ही खुशबुदार पौधों के पास जाना चाहिए।

(3) हाथ से छूटा हुआ या जमीन पर गिरा हुआ भोजन अथवा खाने की कोई भी वस्तु स्वयं ग्रहण न करें।

(4) अग्नि व जल का अपमान न करें। अग्नि तथा जल को कभी न लांघें।

(5) महिलाओं को माहवारी के दिनों में चौराहे के बीच रास्ते में नहीं जाना चाहिए, न हीं उन्हें चमेली जैसे खुशबूदार पेड़ों के पास जाना चाहिए।

(6) किसी निर्जन स्थान, जंगल आदि में मलमूत्र त्याग करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वहां कोई ऐसा वृक्ष तो नहीं है जिस पर प्रेत आदि निवास करते हैं अथवा उस स्थान पर कोई मजार, कब्र या कब्रिस्तान तो नहीं है।



संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें

image