
करौली में रविवार को गुलाब बाग में आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से आयोजित इस छात्रवृत्ति वितरण समारोह में करीब 112 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
ब्रांच टीम लीडर रविकांत शर्मा ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा वाहन मालिकों के कक्षा 7 से 12वीं तक के चयनित 112 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील शर्मा (एमआरएफ टायर) ने किया। इस मौके पर बलराम, शिवकेश, मुंशी खान, गोवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ब्रांच मैनेजर वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि कंपनी सीएसआर प्रोग्राम के तहत कई समाजोपयोगी कार्य करती है। अतिथि सुशील शर्मा, बलराम आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया और मेधावियों को सम्मानित करने पर खुशी जताई। मंच संचालन कलेक्शन मैनेजर शिवदयाल छीपी ने किया।
इस कार्यक्रम में विकास सिंह जादौन एडवोकेट, नवरतन सिंह नरूका, सुभाष कुमार, अरुण शर्मा, माखन सिंह मीणा, गौरव प्रजापत, बबली बेनीवाल, विश्वेंद्र सिंह, वसीम खान, सचिन कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Published on:
28 Oct 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
