समाचार

हनुमान जयंती पर जयश्री राम जयकारे से गूंजी नाथनगरी, 700 स्थानों पर एक साथ हजारों भक्तों ने पढ़ा हनुमान चालीसा

Hanuman Jayanti नाथनगरी में मंगलवार को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। शहर के सभी मंदिर जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठे। महानगर में 700 से ज्यादा स्थानों पर भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके अलावा कई जगह पर भंडारा और महाआरती भी की गई।

2 min read
Apr 23, 2024

बरेली। नाथनगरी में मंगलवार को धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। शहर के सभी मंदिर जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठे। महानगर में 700 से ज्यादा स्थानों पर भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके अलावा कई जगह पर भंडारा और महाआरती भी की गई। साथ ही नाथ नगरी के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन किए गए। अकेले बड़ा बाग हनुमान मंदिर में ही सात हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बड़ा बाग मंदिर में भोलेनाथ भी हनुमानजी के भेष में आए नजर
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में मंगलवार सुबह से ही हनुमानजी के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। इस दौरान भक्त जयश्री राम, हनुमान बाबा की जय, जय सियाराम आदि जयकारे लगाते रहे। वहीं, मंदिर में स्थित भोलेनाथ के शिवलिंग को हनुमानजी के भेष में सजाया गया था। भोलेनाथ की इस सुंदर छवि को भक्त निहारते रहे। बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर राजाधिराज श्री राम जी जानकी माँ , महाराजाधिराज हनुमान लाल , भोले बाबा का भव्य एवं दिव्य शृंगार किया गया । बाबा रामदास हनुमान ट्रस्ट के सचिव आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया की श्री हनुमंत लाल जी को धानी व रानी रंग की पोशाक धारण करायी गई साथ ही बेले व गुलाब के फूल का भव्य फूल बंगला बनाया गया । व्यवस्था में मुख्य रूप से संजीव अग्रवाल विधायक, शशांक अग्रवाल , सुबोध गुप्ता, शरद सक्सेना, राकेश वार्ष्णेय, राहुल जायसवाल, अतिन अग्रवाल , सुमित अग्रवाल (आर्किटेक्ट) रहे।

सिविल लाइंस मंदिर के बाहर सड़क तक कतार में खड़े रहे भक्त
सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर सड़क तक दिनभर भक्तों की कतार लगी रही। कतार में खड़े भक्त अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए। उन्होंने हनुमानजी के दर्शन करके मंदिर में हाजिरी लगाई और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा शहर में कई जगह भंडारे कराए गए।

Published on:
23 Apr 2024 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर