
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत कार्रवाई के अलावा नशा छुड़ाने के लिए लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है। उरला पुलिस नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा नशा छोड़ने वालों की काउंसलिंग भी करवा रहा है। एक नाबालिग नशे में धुत होकर चाकू लहरा रहा था। उसे पकड़कर थाने लाया गया। फिर उसकी काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद उसे नशामुक्ति केंद्र भेजा गया।
थाने में हो रही काउंसलिंग
उरला टीआई भेखलाल चंद्राकर ने बताया कि कार्रवाई के साथ थानों में नशे के आदी हो चुके लोगों की काउंसलिंग भी कराई जा रही है। उरला थाने में नशे से पीडि़त लोगों की साइकोलॉजिस्ट डॉ. आलोक शर्मा से काउंसलिंग कराई जा रही है। शुक्रवार को नशे के आदी हो चुके 7 लोगों की डॉक्टर शर्मा ने काउंसलिंग की। इससे उन्हें काफी राहत मिली। वे सामान्य हो गए हैं। इसके अलावा एक नाबालिग को नशामुक्ति केंद्र भेजा गया है।
Published on:
12 Aug 2024 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
