प्रतियोगिता में जिले के समस्त 13 महाविद्यालयों के विद्यार्थी खिलाडिय़ों में से महज 5 कॉलेज के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। महिला और पुरुष कुश्ती पहलवानों का अलग-अलग वेट कैटेगरी में चयन किया जाएगा। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला कुश्ती की एक टीम बनाई गई है। प्रतियोगिता में बालाघाट पीजी कालेज, गल्र्स कालेज, लालबर्रा कॉलेज, वारासिवनी और बैहर कॉलेज के खिलाड़ी शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि आगामी 13-14 नवंबर से पीजी कॉलेज में ही संभाग स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें बालाघाट के अलावा सिवनी, बैतूल और छिंदवाड़ा जिले से महिला पुरुष खिलाडिय़ों की टीम शामिल होगी। जिनके बीच आपसी में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहलवानों के खेल प्रदर्शन के आधार पर 10 वेट कैटेगरी के अनुसार खिलाडिय़ों का चयन छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय टीम के नाम से किया जाएगा। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से महिला और पुरुष की अलग-अलग 2 टीमें बनाई जाएगी। इन खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। तैयारियां इन दिनों पीजी कॉलेज में शुरू कर दी गई है।
यह प्रोफेशनल टूर्नामेंट होता है। इसके खिलाड़ी कम ही मिलते हैं। जिन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, उनको संभाग में खेलने का अवसर दिया जाएगा। 13 और 14 नवंबर को पीजी कॉलेज में संभाग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चार जिलों की टीम शामिल होगी।
एस झड़वड़े, क्रीडा अधिकारी