23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 30 में से 3 बांध लबालब, 6 बांधों में गेज तक भी नहीं आया पानी, तेज बारिश का इंतजार

जिले के तीन बांधों पर चल रही पानी की चादर, माउंट आबू में बीते 24 घंटों में हुई 145 मिमी और आबूरोड में 52 मिमी बारिश

2 min read
Google source verification
सिरोही. बारिश के बाद लबालब भरा चिनार बांध।

सिरोही. बारिश के बाद लबालब भरा चिनार बांध।

सिरोही ञ्च पत्रिका. जिले में कई जगह रविवार को भी बारिश हुई। सिरोही में सुबह रिमझिम बारिश का दौर चला, लेकिन तेज बारिश का जिलेवासियों को अभी इंतजार है।

अब तक हुई बारिश से जिले के तीन बांध ही लबालब हुए हैं। जबकि 30 में से 6 बांधों में पानी की आवक नहीं हुई। शेष बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है, लेकिन पूरे नहीं भरे। फिलहाल मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। जिले में रविवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।

सुबह कुछ समय रिमझिम बारिश भी हुई, लेकिन बाद में थम गई। दिन के समय तेज धूप भी खिली। जल संसाधन खण्ड के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक जिले में सर्वाधिक माउंट आबू में 145 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। वहीं, पिण्डवाडा में 59 मिमी व आबूरोड में 52 मिमी बारिश हुई। जिले में दो दिन पहले हुई अच्छी बारिश से कई नदी-नालों में अभी भी पानी बह रहा है। जिससे कई बांधों में पानी की आवक भी अच्छी हुई।

तीन बांधों पर चल रही चादर

सिरोही जिले में गत दिनों हुई अच्छी बारिश से जिले के 30 में से तीन बांध लबालब भरने से पानी की चादर चल रही है। इसमें पिण्डवाडा उपखण्ड के वासा बांध व वालोरिया बांध गत 5 जुलाई को ओवरफ्लो हो गए थे, जिन पर करीब 15 दिनों से लगातार चादर चल रही है। वहीं, शनिवार को आबूरोड उपखण्ड स्थित चिनार बांध भी लबालब भर गया, जिससे वहां भी पानी की चादर चल रही है।

रविवार सुबह 8 बजे तक बांधों की स्थिति

बांध वर्तमान स्थिति भराव क्षमता

● वेस्ट बनास 13.40 फीट 24 फीट

● सुकली सेलवाडा 4.59 फीट 18 फीट

● अणगौर 7.20 फीट 22.50 फीट

● धान्ता 12.40 फीट 28.00 फीट

● टोकरा 17.30 फीट 31.00 फीट

● भूला 14.70 फीट 25.00 फीट

● कामेरी 6.39 फीट 16.40 फीट

● बूटरी 10.00 फीट 22.00 फीट

● कादम्बरी 11.00 फीट 21.00 फीट

● बत्तीसा नाला 41.01 फीट 54.13 फीट

● बगेरी 16.07 फीट 32.80 फीट

● पाईदरा 1.10 फीट 16.50 फीट

● वासा 26.24 फीट 26.24 फीट (ओवरफ्लो)

● उडवारिया 00.00 फीट 20.14 फीट

● मण्डार नाला-1 00.00 फीट 17.15 फीट

● स्वरूपसागर 15.00 फीट 20.00 फीट

● मूंगथला 00.00 फीट 16.40 फीट

● करोडीध्वज 06.56 फीट 22.63 फीट

● गिरवर 09.00 फीट 16.00 फीट

● कुईसांगना 08.85 फीट 21.32 फीट

● वालोरिया 32.80 फीट 32.80 फीट (ओवरफ्लो)

● पंचदेवल 00.00 फीट 18.04 फीट

● बरलूट 02.62 फीट 11.48 फीट

● चिनार 24.60 फीट 24.60 फीट (ओवरफ्लो)

● निम्बोडा 01.96 फीट 13.12 फीट

● महादेव नाला 0.98 फीट 29.52 फीट

● गंगाजली 00.00 फीट 12.46 फीट

● अखेलाव 02.25 फीट 14.00 फीट

● मानसरोवर 00.00 फीट 15.50 फीट

● वाजना 14.43 फीट 19.02 फीट

यहां इतनी हुई बारिश

रविवार सुबह 8 बजे तक

क्षेत्र बीते 24 घंटे में अब तक

  1. आबूरोड 52 एमएम 420 एमएम
  2. माउंट आबू 145 एमएम 823 एमएम
  3. रेवदर 46 एमएम 343 एमएम
  4. सिरोही 25 एमएम 371.9 एमएम
  5. पिण्डवाडा 59 एमएम 409 एमएम
  6. शिवगंज 23 एमएम 264.5 एमएम
  7. देलदर 18 एमएम 318 एमएम

(आंकडे जल संसाधन खण्ड विभाग के अनुसार)