31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन की बात में बोले पीएम मोदी – आपातकाल के दौरान न्यायपालिका को भी जकड़ा गया था गुलामी की जंजीरों में

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ की 123वीं कड़ी में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में कहा कि यह भारत के लोकतंत्र पर बहुत बड़ा हमला था। उन्होंने कहा कि 1975 में थोपे गए आपातकाल के दौरान सिर्फ संविधान की हत्या नहीं हुई, बल्कि न्यायपालिका को भी […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jun 30, 2025

PM Modi praised youth of UP in Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने की यूपी के युवाओं की तारीफ..

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ की 123वीं कड़ी में आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में कहा कि यह भारत के लोकतंत्र पर बहुत बड़ा हमला था। उन्होंने कहा कि 1975 में थोपे गए आपातकाल के दौरान सिर्फ संविधान की हत्या नहीं हुई, बल्कि न्यायपालिका को भी गुलाम बनाने का प्रयास किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस दौर में हजारों लोगों को बिना कारण गिरफ्तार किया गया, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया और अत्याचार की अति हो गई। उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस को जंजीरों में बांधे जाने, छात्रों को सताए जाने और ‘मीसा’ कानून के तहत मनमाने ढंग से गिरफ्तारी के उदाहरण दिए। कार्यक्रम में उन्होंने मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी और बाबू जगजीवन राम के आपातकाल विरोधी वक्तव्यों के ऑडियो भी सुनाए। देसाई ने इसे मानव इतिहास का अभूतपूर्व अत्याचार बताया था, जबकि वाजपेयी ने 1977 के चुनाव को ‘शांतिपूर्ण क्रांति’ करार दिया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हमेशा उन नायकों को याद रखना चाहिए जिन्होंने आपातकाल का साहसपूर्वक विरोध किया और लोकतंत्र की रक्षा की।