भीलवाड़ा। शहर के निकट फार्म हाउस पर बर्थ डे की आड में मना रहे रेव पार्टी पर सदर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच बालिग, सात नाबालिग व दो युवती समेत 14 जनों को मौके पर पकड़ा। फार्म हाउस से शराब व बीयर की बोतलें, ई-सिगरेट, हुक्का, तम्बाकू सामग्री जब्त की। फार्म हाउस से चार कार भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने प्रकरण में पांच जनों को बीएनएसएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।सदर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि सुवाणा से हलेड मार्ग िस्थत सेठी फार्महाउस पर गुरुवार देर रात रेव पार्टी होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर फार्म हाउस पर छापा मारा। यहां कई किशोर व युवा नशा व डांस करते पाए गए । कुछ स्वीमिंग पुल में थे। यहां दो युवतियां भी थी। पुलिस की रेड पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सभी को मौके पर पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यहां एक युवक का जन्म दिन मनाने के लिए रेव पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों युवती आसाम व यूपी से है। मौके पर पकड़े गए सभी युवक सभ्य परिवार के है।