13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोटः बुजुर्ग की हत्या कर सोने की आठ अंगूठियां चुराई

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध लोग राजकोट. शहर की वाल्केश्वर सोसाइटी मेन रोड पर स्थित श्रीनगर गली में शुक्रवार देर रात को लूट के साथ बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई गई है।श्रीनगर गली निवासी बुजुर्ग मृतक बरकत लाखाणी (70) के हाथ की अंगुलियों में पहनी हुई सोने की 8 अंगूठियां, लकी और घड़ी गायब होने […]

2 min read
Google source verification

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध लोग

राजकोट. शहर की वाल्केश्वर सोसाइटी मेन रोड पर स्थित श्रीनगर गली में शुक्रवार देर रात को लूट के साथ बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई गई है।
श्रीनगर गली निवासी बुजुर्ग मृतक बरकत लाखाणी (70) के हाथ की अंगुलियों में पहनी हुई सोने की 8 अंगूठियां, लकी और घड़ी गायब होने से लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई गई। सूचना मिलने पर जोन 2 के पुलिस उपायुक्त जगदीश बांगरवा मौके पर पहुंचे। भक्तिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक मयूरध्वजसिंह सरवैया और टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। क्राइम ब्रांच और जोन 2 की एलसीबी की टीमों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। सीसीटीवी में संदिग्ध लोग दिखाई दिए, इनके बारे में जांच चल रही है।
भक्तिनगर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई दूध सागर डेयरी रोड निवासी रमजान लाखाणी की शिकायत पर मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, उनके बड़े भाई बरकत लाखाणी वाल्केश्वर सोसाइटी मेन रोड पर श्रीनगर गली में अकेले रहते थे। बरकत की पत्नी जरीना का कई साल पहले निधन हो गया था। बरकत का पुत्र इकबाल अपने परिवार के साथ अफ्रीका में रहता है।

काफी खून बहा

शुक्रवार देर रात भतीजे राजेश लाखाणी ने फोन पर बताया कि बरकत काका अपने घर में गिर गए हैं, इसलिए हमें जाना होगा। यह सुनकर बड़े भाई के मकान पर गया। वहां आसपास के लोग और खोजा समुदाय के कई लोग मौजूद थे। भाई के घर के अंदर जाने पर देखा कि मेरे भाई हॉल में सोफे के पास खून से लथपथ हालत में पड़े थे। वहां काफी खून बह चुका था। उनके शरीर पर तीक्षण हथियार के घाव थे।
बरकत दोनों हाथों की आठों उंगलियों में सोने की अंगूठियां, घड़ी और लकी पहनते थे, जो वहां नहीं दिखीं। उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार देर रात प्रवेश किया। उनके गले, पेट, और पीठ पर तीक्ष्ण हथियार से हमला किया गया। इस कारण गंभीर चोटों से उनकी मौत हो गई।