7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री विजय शाह पर शाम 6 बजे तक गंभीर आपराधिक धाराओं में दर्ज करें मामला- हाईकोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया पर अमर्यादित बयानबाजी करने वाले मप्र सरकार में मंत्री विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला पंजीबद्ध करें

2 min read
Google source verification
Vijay Shah flatly refused to resign from the post of minister

Vijay Shah

minister vijay shah : ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया पर अमर्यादित बयानबाजी करने वाले मप्र सरकार में मंत्री विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला पंजीबद्ध करें। इसके लिए हाईकोर्ट ने सरकार को शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। हाईकोर्ट जबलपुर की खंडपीठ के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने स्वप्रेरणा से यह निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में हडक़ंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि डॉ. मोहन यादव की सरकार के मंत्री विजय शाह इसके पहले भी कई बार विवादित बयानों के चलते सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

minister vijay shah : भाजपा के कई शीर्ष नेता भी नाराज

विवादित बयानों के चलते भाजपा के कई शीर्ष नेता भी नाराज हैं। मंत्री शाह ने सेन की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जि पर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है। मंत्री शाह ने अपने बयान को लेकर मांफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। किंतु कांग्रेसी नहीं माने और माफी को स्वीकार नहीं किया। उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है।

minister vijay shah : कांग्रेसियों ने किया ओमती थाने का घेराव

नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने ओमती थाने पर मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एफआईआर की मांग की। इस थाना प्रभारी ने उन्हें संबंधित वीडियो आदि लाने के लिए कहा। जिस पर कांग्रेसी बिफर गए, हालांकि बाद में उन्होंने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इस पार्षद अयोध्या तिवारी, अमरीष मिश्रा, अभिषेक यादव, प्रवेन्द्र चौहान, सत्येन्द्र चौबे, मुकेश राठौर, दिनेश यादव, देवकी पटेल, कमलेश यादव आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।