भीलवाड़ा। एसीबी ने ढाई माह में दूसरी बार आरटीओ के दस्ते को भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली के आरोप में घेर लिया। चौकान्ने वाली बात है कि आरटीओ दस्ते ने फिर आटूण पुलिया क्षेत्र को ही अवैध वसूली का ठिकाना बनाया। इसी रास्ते पर पहले भी आरटीओ के उड़नदस्ते एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं। यहां वाहनों से आरटीओ दस्ते के गार्ड की मौत के भी चार-पांच मामले सामने आ चुके हैं।
एसीबी को ऑनलाइन शिकायत
एसीबी के एएसपी ब्रजराजसिंह चारण ने बताया कि नेशनल हाईवे के आटूण चौराहे से वाहन चालक ने सोमवार सुबह एसीबी मुख्यालय को ऑनलाइन शिकायत की। इसमें बताया कि यहां ओवरलोड एवं ओवर हाइट बताते उसके ट्रक को आरटीओ दस्ते ने रूकवाया। दस हजार मांगे। रुपए नहीं देने पर कागजात ले गए। जयपुर मुख्यालय की सूचना पर भीलवाड़ा एसीबी टीम पहुंची।
चालक को दस्ते ने धमकाया
चारण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेप का संभावित होने से परिवादी ट्रक चालक से बात की। उसने बताया कि आरटीओ दस्ता उसके कागजात वापस दे गया। एसीबी ने परिवादी से रिपोर्ट देने को कहा। वह रिपोर्ट लेने की कार्रवाई कर रहे थे कि आरटीओ का दस्ता फिर उस ट्रक चालक के पास आया और कहा कि तू अभी तक यहीं खड़ा है, गया क्यूं नहीं।
संदिग्ध दिखे तो पूछताछ
एएसपी ने बताया कि दस्ते में परिवहन निरीक्षक शम्भूलाल एवं गार्ड अमित व नीरज की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जयपुर मुख्यालय से बात कर दस्ते की तलाशी की मंजूरी ली। इसके बाद दस्ते की एकत्र राशि जांची तो 15,030 रुपए अधिक पाई गई।
चालान के जरिए ही एकत्र राशि
अतिरिक्त राशि के बारे में दस्ते का कहना था कि यह राशि शनिवार व रविवार को अवकाश को एकत्र की थी। सोमवार सुबह यह राशि घर से बैंक में जमा करवाने लाए थे। जिस ट्रक चालक ने शिकायत की, उसका भी चालान काट चुके थे।
23 जुलाई को भी पकड़ा था
अजमेर एसीबी टीम ने 23 जुलाई को आटूण पुलिया के समीप आरटीओ दस्ते को अवैध वसूली करते पकड़ा था। तब एसीबी टीम ने मौके से परिवहन निरीक्षक महेश पारीक के साथ चार संविदा गार्ड लक्ष्मण गुर्जर, हरी सिंह, मीठू खां, तेजसिंह एवं चालक रमेश कुमार से 1 लाख 47440 रुपए की संदिग्ध राशि बरामद की।
विभागीय स्तर पर कर रहे जांच
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव का कहना है कि एसीबी समूचे मामले की जांच कर रही है। परिवहन निरीक्षक व दोनों गार्ड भी अपना पक्ष एसीबी के सामने रख चुके हैं। तीनों ने अतिरिक्त राशि चालान के जरिए ही एकत्र करने की बात कही है। विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है।
यह था मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर सोमवार सुबह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर आटूण के समीप आरटीओ दस्ते के खिलाफ कार्रवाई की।
एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि आटूण चौराहे पर एसीबी टीम को एक ट्रक चालक से आरटीओ उड़नेदस्ते के परिवहन निरीक्षक शम्भूलाल एवं गार्ड अमित व नीरज संदिग्ध रूप से बातचीत करते दिखे। अवैध वसूली की आशंका में दस्ते की तलाशी ली। जांच में कुल 34030 रुपए नगदी मिले। चालान की रसीदें मिलाई तो कुल 19 हजार रुपए का चालान कटा होना पाया। अतिरिक्त 15,030 रुपए के बारे में तीनों से पूछा तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। यह राशि जब्त कर ली। तीनों परिवहनकर्मियों को पुर थाने लाकर पूछताछ की। इसके बाद छोड़ दिया।मामले की रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय भेज दी।