Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख पर शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ ईडी ताबड़तोड़ आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी है। इतना ही नहीं, कोर्ट ने उसकी सीबीआई कस्टडी 8 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वहीं ईडी पर हमले के 7 अन्य आरोपियों को(TMC) भी पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है। ईडी की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों के साथ संदेशखाली पहुंची। ईडी ने शाहजहां के ईंट भट्ठे के साथ-साथ धमखाली में उसके ठिकाने पर छापेमारी की। यहां से ईडी ने शेख शाहजहां और उसके करीबियों की 3 लग्जरी कार को सीज किया है।