
थाने कैंट
बरेली। कैंट में पब्लिक प्लेस पर पीलीभीत का एक तस्कर खुलेआम देशी शराब सोल्जर की तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से भारी मात्रा में पौव्वे बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कांधरपुर में ट्रांसफार्मर के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया
शनिवार देर रात कैंट थाने के एसआई नरेंद्र कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। वह वीरांगना चौक के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सद्भावना कॉलोनी कांधरपुर के ट्रांसफार्मर के पास प्लास्टिक के कट्टे में एक तस्कर पब्लिक प्लेस पर देशी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस टीम ने 35 पौव्वे बरामद किए।
काफी समय से शराब की कालाबाजारी कर रहा था तस्कर
पूछताछ में उसने अपना नाम पीलीभीत के सुनगढ़ी के मोहल्ला थान सिंह निवासी नरेश कुमार बताया। बताया कि वह काफी समय से कैंट में देशी शराब की काला बाजारी कर रहा था। पुलिस तस्कर को लेकर कैंट थाना पहुंची। यहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर के गैंग में और कौन-कौन सदस्य शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में गश्त कर शराब की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
21 Apr 2024 02:24 pm
Published on:
21 Apr 2024 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
