scriptमानव जीवन को संकट में डाल कार पर खड़ा होकर बनाई रील, कोतवाली में मामला दर्ज | Patrika News
समाचार

मानव जीवन को संकट में डाल कार पर खड़ा होकर बनाई रील, कोतवाली में मामला दर्ज

मानव जीवन को संकट में डाल कार पर खड़ा होकर बनाई रील, कोतवाली में मामला दर्ज

झालावाड़May 30, 2024 / 08:20 pm

harisingh gurjar

सोशल मीडिया चलती कार में स्टंड करते रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। शहर में सोशल मीडिया पर एक चलती कार में एक युवक स्टीयरिंग छोड़कर कार की छत पर खड़ा हो जाता है। इस दौरा कार बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़तीनजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और मानव जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज किया है। कोतवाली सीआई चन्द्र ज्योति शर्मा ने बताया कि हाइवे पर स्वयं व मानव जीवन को संकट में डालकर इस तरह का रील बनाने के मामले में झालावाड़ निवासी आसिफ उर्फ भूत (29) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्टंड कहां किस रोड पर किए गए है, इसकी जाचं की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर एसपी ने की अपील-

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर बाइक या कार के साथ जानलेवा स्टंट दिखाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे स्टंट से न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है,बल्कि स्टंट दिखा रहे युवक के साथ ही सड़क पर गुजर रहे आम आदमी की भी जान को खतरा था। स्टंट में दिख रहे युवक और गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और युवक की तलाश कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी युवा इस तरह के रील बनाने से बचे,अन्यथा उनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

Hindi News/ News Bulletin / मानव जीवन को संकट में डाल कार पर खड़ा होकर बनाई रील, कोतवाली में मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो