22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवाद और नरसंहार पाक सेना की सबसे बड़ी एक्सपर्टीजः मोदी

जनसभाः प.बंगाल के अलीपुरद्वार में ममता सरकार पर बोला हमला, बताया ‘निर्मम’ -सिक्किम-प. बंगाल-बिहार में पीएम की जनसभाएं व रोड शो, परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण अलीपुरद्वार. पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।’ उन्होंने आतंक को […]

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

May 31, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo- IANS)

जनसभाः प.बंगाल के अलीपुरद्वार में ममता सरकार पर बोला हमला, बताया 'निर्मम'

-सिक्किम-प. बंगाल-बिहार में पीएम की जनसभाएं व रोड शो, परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

अलीपुरद्वार. पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।' उन्होंने आतंक को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दोहराया। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि हमने तीन बार उसके घर में घुस कर (आतंकियों को) मारा है। पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी विशेषज्ञता बन चुकी है, लेकिन हर युद्ध में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने अलीपुरद्वार में 1010 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला भी रखी।

दंगों-घोटालों को लेकर टीएमसी पर हमला

पीएम मोदी ने प. बंगाल की टीएमसी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने मुर्शिदाबाद और मालदा दंगों में सत्ताधारी विधायक की भूमिका, पुलिस की निष्क्रियता और महिलाओं पर हुए हमलों को सरकार की निर्ममता का उदाहरण बताया। पीएम मोदी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वाले शिक्षक भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 नियुक्तियों को अवैध करार दिया। उन्होंने कहा, 'बंगाल में अब न्याय के लिए सिर्फ अदालतें बची हैं, यही कारण है कि पूरा बंगाल कह रहा है - बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार...।'

पटनाः एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण, रोड शो

पीएम मोदी प.बंगाल से दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस तक करीब 5.5 किमी लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा भी प्रमुख रही। उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री शुक्रवार को रोहतास में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सिक्किमः प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल

इससे पहले, पीएम मोदी के चार राज्यों के दौरे का पहला पड़ाव सिक्किम था, पर प्रतिकूल मौसम के कारण मोदी सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ समारोह के लिए गंगटोक नहीं जा सके। उन्होंने दार्जिलिंग के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली राज्य के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है' नामक कार्यक्रम में भाग लिया और सिक्किम में बुनियादी ढांचे, संपर्क और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा, '50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना, बायोडायवर्सिटी का बहुत बड़ा बागीचा बना, शत-प्रतिशत ऑर्गेनिक स्टेट बना, और कल्चर और हेरिटेज की समृद्धि का प्रतीक बनकर सामने आया।'