
अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
बालाघाट. जिले की पुलिस ने बिरसा थाना क्षेत्र में हुए अंधे हत्याकांड का पर्दाफास कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपियों पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कबीरधाम निवासी है। वहीं एक बिरसा क्षेत्र का रहने वाला है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पीआर पर लिया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 सितंबर 2024 को बिरसा थाना क्षेत्र के रेलवाही बीजाटोला जंगल में फांसी पर लटका एक शव पुलिस ने बरामद किया था। शव की शिनाख्त छत्तीसगढ़ राज्य के लोहारीडीह निवासी शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू के रूप में की गई थी। जो की अपने ग्राम में साहू समाज का मुखिया था। पुलिस के अनुसार मृतक ने किसी मामले को लेकर गांव प्रथा के अनुसार आरोपियों को समाज से बाहर (बहिष्कृत) कर दिया था। इस बात को लेकर आरोपी कचरु साहू से रंजिश रख रहे थे और इसी बात को लेकर आरोपियों ने कचरु के परिचित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। वहीं हत्या को आत्महत्या दिखाने कचरु की हत्या कर उसके शव को मप्र की सीमा में लटकाकर साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए। पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने टेकचन्द पिता सनुकलाल पटेल (24) निवासी भेलवाटोला कबीरधाम छग, दिनेश पिता रघुनाथ साहू (33) निवासी लोहारीडीह थाना रेंगाखार कबीरधाम छग, रोमन पिता सनूकलाल साहू (32) लोहारीडीह थाना रेंगाखार कबीरधाम छग और मृतक के परिचित राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने (40) निवासी बनाफटोला रेलवाही बिरसा बालाघाट मप्र को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बाइक, एक मोबाइल जब्त किया है।
इस तरह दिया हत्या का अंजाम
पुलिस के अनुसार समाज से लंबे समय से बाहर रहने से व्यथित छग के तीनों आरोपियों ने कचरु के परिचित राखीलाल से जान पहचान बढ़ाई है। इसके बाद उसे 10 हजार रुपए का लालच देकर मृतक की रेकी करवाई। कचरू अक्सल अपने काम से मप्र के दमोह में आया करता था। घटना दिनांक को राखीलाल ने कचरू को चिकन पार्टी के नाम पर घटना स्थल पर बुलाया था। इस दौरान पूर्र्व से आरोपी मौके पर थे। जिन्होंने पहले लकड़ी डंडे से कचरू से मारपीट कर उसे बेहोश किया। इसके बाद उसे रेलवाही के जंगल में एक पेड़ पर फांसी पर लटका दिया। ताकी सभी को मामले का आत्महत्या का लगे। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने पर एसपी ने बिरसा थाना स्टाफ को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
Published on:
16 Oct 2024 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
