7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर से बच्ची को चुराकर भागा आरोपी गिरफ्तार

अजमेर से बच्ची के अपहरण का आरोपी का आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ। आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल- साबरमती ने अहमदाबाद के चांदलोडिया रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की तलाशी लेकर पकड़ लिया। आरोपी राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPF arrested absconding accused in gujarat

अजमेर से बच्ची के अपहरण का आरोपी का आरोपी सीसीटीवी में कैद। आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल- साबरमती ने अहमदाबाद के चांदलोडिया रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।

राजस्थान के अजमेर से एक बालिका का अपहरण फरार आरोपी को एक ट्रेन से अहमदाबाद में चांदलोडिया रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) -साबरमती ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी को पकड़ने के लिए आरपीएफ जवानों ने कई ट्रेनों की तलाशी ली थी।

आरपीएफ-अहमदाबाद के कंट्रोल रूम को बुधवार को यह मैसेज मिला था कि एक व्यक्ति ने अजमेर स्टेशन से चार वर्षीय बच्ची को चुराया है। वह व्यक्ति तीन ट्रेनों में में से किसी एक में बच्ची को लेकर जा रहा है। इसके बाद आरपीएफ सतर्क हो गई और ट्रेनों की जांच प्रारंभ की। आरपीएफ-साबरमती के जवानों ने चांदलोडिया स्टेशन पर ट्रेनों को जांच की। इसी बीच मुजफ्फरपुर से पोरबंदर जाने वाली ट्रेन में चांदलोड़िया-बी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हेड कांस्टेबल केतन महेरिया ने संदिग्ध व्यक्ति और बच्ची को देखा। इसके बाद उसे रोक लिया। बाद में ऑन ड्यूटी अधिकारी नरेंद्र बघेल को इस बारे में अवगत कराया गया।

संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम रजक खान (35) बताया जो राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना निवासी है। इसके बाद आरपीएफ निरीक्षक जीवन सिंह तंवर ने उस व्यक्ति से पूछताछ की और अजमेर पोस्ट को सूचित किया। इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अजमेर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में बालिका और आरोपी को जीआरपी-साबरमती को सौंप दिया गया।