scriptएसआइएसएफ के जवानों ने ग्रामीण को कोयला चोर समझ कर बेरहमी से पीटा | Patrika News
समाचार

एसआइएसएफ के जवानों ने ग्रामीण को कोयला चोर समझ कर बेरहमी से पीटा

निरीक्षक ने मांगी माफी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

शाहडोलJun 10, 2024 / 12:05 pm

Kamlesh Rajak

निरीक्षक ने मांगी माफी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
शहडोल.
खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहटी में बीती रात एसआइएसएफ के जवानों ने एक ग्रामीण को कोयला चोर समझ कर बेरहमी से पीट दिया। पीडि़त ने मारपीट की शिकायत खैरहा पुलिस से की है। आवेदन के अनुसार बीती रात प्रभात साहू पिता दरबारी लाल साहू 35 वर्ष बीती रात करीब 1.30 बजे घर से कुछ ही दूरी पर शौच के लिए गया था, तभी दामनी खदान के सुरक्षा में तैनात एसआइएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई। जवान ग्रामीण को कोयला चोर समझकर बेरहमी से पीटने लगे, मारपीट की आवाज सुनकर जब बीच बचाव करने पीडि़ते के चाचा किशन लाल साहू व चाची मंजू साहू व भाई राहुल साहू पहुंचे तो जवानों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं एसआइएसएफ के जवानों ने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और सब ने मिलकर पीडि़त व उसके परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद ग्रामीण पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पीडि़त परिवार व ग्रामीण रात में ही खैरहा थाना पहुंचकर थाना का घेराव करते हुए एसआइएसएफ के जवानों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाते हुए मामला शांत कराया और कार्रवाई करने के लिए परिजनों से शिकायत पत्र ले लिया। इधर कार्यक्षेत्र से हटकर एसआईएसएफ की कार्रवाई व जांच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
निरीक्षक ने मांगी माफी
घटना के बाद एसआइएसएफ निरीक्षक ने खैरहा थाने में लिखित आवेदन देकर माफी मांगी है। आवेदन में उल्लेख किया कि खदान में कोयला चोरी के संदेह में पर हमारे जवानों ने साहू समाज के परिजनों के साथ मारपीट की है, जिसमें कई ग्रामीण घायल हुए हैं, मौके पर थाना स्टॉफ के साथ जाकर तस्दीक किया गया। जिसमें पाया कि एसआइएसएफ के जवानों से गलती हुई है।

Hindi News/ News Bulletin / एसआइएसएफ के जवानों ने ग्रामीण को कोयला चोर समझ कर बेरहमी से पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो