समाचार

हिमाचल में अगले माह बिखरेंगे संस्कृति के रंग…जानिए

हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक होगा।

2 min read
Jul 11, 2024

लाहौल स्पीति: जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक

केलांग. हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक होगा।

केलांग में मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं लाहौल स्पिति के उपायुक्त राहुल कुमार ने जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन व आवश्यक प्रबंधों को लेकर बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की वैभवशाली अनूठी लोक संस्कृति और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन और सामाजिक-आर्थिक विकास तथा पर्यावरण के बीच सामंजस्य स्थापित करना इस बार जनजातीय उत्सव का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

उन्होनें कहा कि इस बार जनजातीय उत्सव में सरस मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आजीविका में विविधता लाने और उसे स्थिर बनाने सामाजिक समावेशन, विकास और विभिन्न योजनाओं के अभिसरण पर भी बल दिया जाएगा।

फैशन शो मुख्य आकर्षण, ट्राइबल क्वीन का मिलेगा ​खिताब

तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय उत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों को अधिमान प्रदान करने के साथ-साथ अन्य जनजातीय सांस्कृतिक दल भी भाग लेंगे। साथ ही हिमाचली कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ फैशन शो भी मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें ट्राइबल क्वीन का खि़ताब नवाजा जाएगा।

शोभा यात्रा निकलेगी, प्रदर्शनी लगेगी

जनजातीय उत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों से जुड़ी प्रदर्श​नियां भी लगाई जाएगी इसके अतिरिक्त 11 से 13 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने उत्सव के सफल आयोजन को लेकर गठित उप समितियां के अध्यक्षों को भी दिशा निर्देश देते हुए कहा के सभी उप समितियां समन्वय के साथ जिम्मेदारियों का बखूबी से निर्वहन सुनिश्चित बनाएं।

सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने बैठक का संचालन किया तथा बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा उदयपुर केशव राम , जिला के समस्त विभागीय अधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Published on:
11 Jul 2024 01:57 am
Also Read
View All

अगली खबर