समाचार

अंदर ड्रेनेज की सफाई कराने में जुटा प्रबंधन, इधर, बाहर का नाला जाम

-जिला अस्पताल से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी में परेशानी बरकरार, बारिश में होगी परेशानी

less than 1 minute read
Jun 09, 2025


दमोह. जिला अस्पताल में इन दिनों नालियों की सफाई का काम प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है। बताया जाता है कि नगर पालिका प्रशासन से सफाई की मांग की थी, लेकिन सफाई कर्मी न आने के कारण खुद सफाई करानी पड़ रही है। बारिश से पूर्व सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश के दिनों में वार्डों व परिसर में पानी न भरे। हालांकि जिला अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम अभी भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है।
मुख्य गेट पर नाला जाम होने के कारण अस्पताल के आउटलेट का पानी बाहर नहीं जा पाता और गंदा पानी रिवर्स हो जाता है इससे लीकेज वाली जगहों से गंदा पानी परिसर व वार्डों में भर जाता है। पूर्व में यही स्थिति देखी जा चुकी है। नए सिरे से ड्रेनेज के सुधार की जरूरत है। हालांकि बजट न होने के कारण प्रबंधन यह काम नहीं करा पा रहा है।
-पीछे वाले हिस्से में भरा रहता है पानी
अस्पताल परिसर के पीछे वाले हिस्से में खाली जगह पड़ी हुई है। इटीपी प्लांट के पास भी खाली जगह है। वहीं, सीएमएचओ कार्यालय के थोड़ी दूरी पर सड़क पर पानी भरा रहता है। बारिश के दिनों में यहां पर जमे पानी में डेंगू के लार्वा भी पनपते हैं, जिससे डेंगू का भी खतरा रहता है।

वर्शन
नगर पालिका से बाहर व अंदर के नालों की सफाई के लिए बोला था, लेकिन अभी तक सफाई नहीं कराई गई। बारिश से पूर्व सफाई जरूरी है, इसलिए खुद से सफाई कराई जा रही है। बाहरी नाले की सफाई के लिए पत्र लिखा है।

रविंद्र ठाकुर, सिविल सर्जन

Published on:
09 Jun 2025 11:49 am
Also Read
View All

अगली खबर