scriptछोटा भीम का दीदार कर प्रफुल्लित हुए पर्यटक, कैमरे में कैद की तस्वीरें | Patrika News
समाचार

छोटा भीम का दीदार कर प्रफुल्लित हुए पर्यटक, कैमरे में कैद की तस्वीरें

तापमान बढऩे के कारण ठंडे स्थानों में बाघ-बाघिन का डेरा

उमरियाMay 21, 2024 / 04:15 pm

Ayazuddin Siddiqui

तापमान बढऩे के कारण ठंडे स्थानों में बाघ-बाघिन का डेरा

तापमान बढऩे के कारण ठंडे स्थानों में बाघ-बाघिन का डेरा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बदले मौसम और तेज गर्मी के कारण छोटा भीम पर्यटकों को अलग अंदाज में दिखाई दिया। गर्मी और तापमान बढऩे के कारण बाघ-बाघिन और शावक ठंडे स्थानों में अपना डेरा जमाए देखने को मिलते है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे। खितौली जोन का पर्यटकों का पसंदीदा बाघ छोटा भीम पानी में कब्जा जमाए बैठा हुआ दिखाई दिया। इतना ही नहीं बाघ छोटा भीम पानी में बैठकर पानी पीते हुए पर्यटकों के कैमरों में कैद हुआ। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर चेतन ने बताया कि हम सफारी में जंगल गए हुए थे। बाघ छोटा भीम पानी में बैठकर आराम कर रहा था और पानी पीते हुए दिखाई दिया। बांधवगढ़ का ये नजारा कभी ना भूल पाने वाला है।
बाघ छोटा भीम की खितौली जोन में टैरिटरी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ छोटा भीम बाघ भीम का पुत्र है और इसकी उम्र लगभग सात वर्ष है। इसने अपनी टेरिटरी खितौली जोन में बना रखी है और यह पर्यटकों को पसंदीदा बाघ भी है जो खितौली जोन में देखने को मिलता है।

Hindi News/ News Bulletin / छोटा भीम का दीदार कर प्रफुल्लित हुए पर्यटक, कैमरे में कैद की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो