20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

स्कार्पियो पलटने से दो की मौत, चार जने हुए चोटिल

बाड़मेर। शुक्रवार दोपहर में कुर्जा फांटे के पास स्कार्पियों गाड़ी पलटने से दो जनों की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए। घायलों का उपचार शहर के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पुद किए।

Google source verification

बाड़मेर। शुक्रवार दोपहर में कुर्जा फांटे के पास स्कार्पियों गाड़ी पलटने से दो जनों की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए। घायलों का उपचार शहर के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पुद किए।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार कुछ लोग गांव देरासर में रिश्तेदार के यहां बैठक में गए थ। वापसी के समय बाड़मेर से हाथीतला जा रहे थे। इस दौरान एनएच-68 कुरंजा फांटा से कुछ आगे बालाजी होटल के पास सामने से वाहन व एक जानवर आया। इन्हें बचाने के प्रयास में स्कार्पियो गाड़ी दूसरे वाहन के आगे के भाग से टकराते हुए असंतुलित होकर पलट गई। स्कार्पियों के आगे की सीट पर बैठे दो जवान गंभीर घायल व शेष अन्य चार मामूली चोटिल हुए। घटना की जानकारी पर आस पास के लोगों ने इन्हें तुरंत बाड़मेर के चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने इनकी जांच की। गंभीर घायल मुकेश उम्र 28 वर्ष निवासी नेडी नाडी धोरीमन्ना व फूसाराम उम्र 25 वर्ष निवासी सरली ने उपचार दौरान दम तोडा दिया। वहीं इस हादसे में रामू पत्नी पदमाराम, डालूराम पुत्र भगाराम, हनुमान पुत्र कालूराम, पुखराज पुत्र कुंभाराम को मामूली चोटें आई। इनका चिकित्सालय में उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर सदर पुलिस थाना अधिकारी सत्यप्रकाश, पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी ली। थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर इन्हें परिजनों को सौंपा।