15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine’s Day Gift : फ्लावर्स, टैडी, कार्ड्स व चॉकलेट बुके जैसे गिफ्ट वैरायटीज की मार्केट में एंट्री

हर दिन को खास बनाने के लिए कपल्स ढेरों प्लानिंग भी कर रहे हैं। इसके लिए सिटी गिट गैलेरीज भी सज चुकी है।

2 min read
Google source verification
Valentine's Day Gift

Valentine's Day Gift

Valentine's Day Gift : फरवरी को वसंत माह कहा जाता है, वहीं यह लव मंथ के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला लव वीक हर किसी के लिए खास होता है। वहीं इसके हर दिन को खास बनाने के लिए कपल्स ढेरों प्लानिंग भी कर रहे हैं। इसके लिए सिटी गिट गैलेरीज भी सज चुकी है। लव वीक के लिए तरह-तरह के गिफ्ट मिल रहे हैं। रोज से डे होने वाली शुरुआत के साथ वैलेन्टाइन डे के लिए लिए सरप्राइजिंग गिट्स मार्केट में मिल रहे हैं। सिटी मार्केट में लावर्स से लेकर टैडी, कार्ड्स, चॉकलेट्स बुके तक छाए हुए हैं। ऐसे में लविंग कपल्स हर डे के हिसाब से अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज गिट भी प्लान कर रहे हैं।

Valentine's Day Gift : musical कार्ड्स और डांसिंग कपल

शहर की गिफ्ट गैलरी में वैलेंटाइन डे के लिए म्यूजिकल कार्ड्स और डांसिंग कपल का ट्रेंड नजर आ रहा है। गैलरी संचालक ने बताया कि नाइंटीज में लव कपल्स के बीच सबसे ज्यादा डांसिंग कपल पसंद किया जाता था। वह इस साल काफी ट्रेंड में है। इस गिफ्ट की खासियत है कि इसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करके मैसेज भी पार्टनर को भेजा सकता है। यह गिफ्ट न्यूली मैरिड कपल्स में मोस्ट डिमांडिंग बना हुआ है।

Valentine's Day Gift : मिनी स्टेच्यु, लॉकेट व चेन हुए ऑर्डर

इस वैलेन्टाइन के लिए सिटी कपल्स यूनीक गिफ्ट आइडियाज पर काम कर रहे हैं। इसमें वॉलेट कॉबो, इनीशियल नेम लॉकेट और चैन, नेम रिस्ट बैंड और मिनी स्टैच्यु ऑनलाइन बनवाए जा रहे हैं। इनकी ऑर्डरिंग में कम से कम 5 दिन लगते हैं इसलिए अभी से ऑर्डर किए जा रहे हैं, ताकि वैलेन्टाइन डे तक रिसीविंग हो सके।

children missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता

Valentine's Day Gift : इन gifts की डिमांड

●ईयरबड्स
●स्मार्ट वॉच
●मोबाइल फोन
●झुमके
●आर्टिफिशियल ज्वैलरी
●कपल रिंग
●कपल रिस्ट बैंड
●एंकलेट्स
●वॉलेट कॉबो
●इनीशियल लॉकेट
●कपल मंगलसूत्र

Valentine's Day Gift : रिस्ट बैंड और वॉलेट

लविंग कपल्स में एक दूसरे को सरप्राइज करने के लिए झुमका, ब्रेसलेट्स और पेंटेंट गिफ्ट कर रहे हैं, वहीं फीमेल्स अपने लविंग पार्टनर के लिए गिट में स्मार्टवॉच, वॉलेट और रिस्ट बैंड गिट कर रहीं हैं।