
Valentine’s Day Gift : musical कार्ड्स और डांसिंग कपल
शहर की गिफ्ट गैलरी में वैलेंटाइन डे के लिए म्यूजिकल कार्ड्स और डांसिंग कपल का ट्रेंड नजर आ रहा है। गैलरी संचालक ने बताया कि नाइंटीज में लव कपल्स के बीच सबसे ज्यादा डांसिंग कपल पसंद किया जाता था। वह इस साल काफी ट्रेंड में है। इस गिफ्ट की खासियत है कि इसमें अपनी आवाज रिकॉर्ड करके मैसेज भी पार्टनर को भेजा सकता है। यह गिफ्ट न्यूली मैरिड कपल्स में मोस्ट डिमांडिंग बना हुआ है।
Valentine’s Day Gift : मिनी स्टेच्यु, लॉकेट व चेन हुए ऑर्डर
इस वैलेन्टाइन के लिए सिटी कपल्स यूनीक गिफ्ट आइडियाज पर काम कर रहे हैं। इसमें वॉलेट कॉबो, इनीशियल नेम लॉकेट और चैन, नेम रिस्ट बैंड और मिनी स्टैच्यु ऑनलाइन बनवाए जा रहे हैं। इनकी ऑर्डरिंग में कम से कम 5 दिन लगते हैं इसलिए अभी से ऑर्डर किए जा रहे हैं, ताकि वैलेन्टाइन डे तक रिसीविंग हो सके।children missing : जबलपुर में 8 दिन में 18 बच्चे गायब, हर दिन दो से तीन बच्चे और किशोर हो रहे लापता
Valentine’s Day Gift : इन gifts की डिमांड
●ईयरबड्स●स्मार्ट वॉच
●मोबाइल फोन
●झुमके
●आर्टिफिशियल ज्वैलरी
●कपल रिंग
●कपल रिस्ट बैंड
●एंकलेट्स
●वॉलेट कॉबो
●इनीशियल लॉकेट
●कपल मंगलसूत्र
