कलाकारों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, बजट में की गई घोषणाओं को पूरी करने की उठाई मांग
सिरोही. राजस्थान कलाकार मंच के बैनर तले कलाकारों की 8 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में दिया गया।कॉमेडियन कलाकार जुगल किशोर रावल ने बताया कि मंगलवार को सभी कलाकार जिला कलक्ट्री में एकत्रित हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 8 फरवरी 2024 को जारी बजट में राजस्थान के 11507 कलाकारों को 100 दिन अपनी कला दिखाकर काम करने की व साज-बाज खरीदने के लिए एक मुश्त 5 हजार की राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल गुजरने के बावजूद भी कलाकारों की हितकारी योजना को शुरू नहीं किया है।साथ ही उत्तरप्रदेश की तरह राजस्थान के कलाकारों के लिए 4 हजार रुपए मासिक पेंशन व एक करोड़ का स्वास्थ्य बीमा शुरू करवाने, जिला मुख्यालय पर ऑल इण्डिया रेडियो का स्टूडियो बनाने, दूरदर्शन पर भी सरल प्रक्रिया के तहत पूरे राजस्थान के बेरोजगार कलाकारों को अपनी कला दिखाने, कलाकारों को कॉलोनी आवंटित कर मकान देने, कलाकारों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने, बेरोजगार कलाकारों के बच्चों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल देने समेत अन्य मांगें रखी।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मण्डली, जुगल किशोर रावल, प्रवीण कुमार गहलोत, महावीर रावल, दिनेश कुमार मेघवाल, लेखराज गर्ग, रोहित कुमार, हितेश कुमार, प्रकाश कुमावत आदि उपस्थित थे।