2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: कर्नाटक के मंत्री मुनियप्पा बोले: कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कोई समस्या नहीं

Madurai

Google source verification

मदुरै. कर्नाटक के खाद्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने सोमवार को मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। वहां पहुंचे मंत्री का मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद में मंत्री मुनियप्पा ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तमिलनाडु और पुदुचेरी में सभी 40 संसदीय क्षेत्रों में जीत हासिल करेगा। डीएमके नेता एमके स्टालिन, तमिलनाडु कांग्रेस नेता सेल्वापेरुन्थागाई और तमिलनाडु में गठबंधन पार्टी के नेताओं के समर्थन से जीत की संभावना उज्ज्वल है।


उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी एक युवा नेता हैं, लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं। कावेरी मुद्दे पर कोई समस्या नहीं है। इसमें तमिलनाडु और कर्नाटक भाई-भाई हैं। इसलिए, जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा। मंदिर में दर्शन करने आए मंत्री के साथ आए लोगों ने जब मोबाइल फोन के साथ मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो मंदिर में तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद सुरक्षा गार्ड और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इसके अलावा, यह उल्लेखनीय है कि पुलिस ने कर्नाटक मंत्री के साथ आए अतिरिक्त वाहनों के पंजीकरण नम्बर भी नोट कर लिए हैं।