30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: सीएम पटेल से मिले स्वीडन के महावाणिज्यदूत, निवेश को लेकर मंथन

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से गांधीनगर में स्वीडन के महावाणिज्यदूत एवं उद्योगपति मिले। स्वीडिश कम्पनियों से गुजरात में 11 हजार को रोजगार मिल रहा है।

Google source verification

मुंबई स्थित स्वीडन के महावाणिज्य दूत स्वेनओस्टबर्ग और 11 स्वीडिश कंपनियों के उद्योग प्रतिनिधियों ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिले। यह बैठक गुजरात सरकार और स्वीडन के उद्योगपतियों के बीच निवेश सहयोग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात को नीति-आधारित प्रशासन और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे के कारण देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो निवेशक एक बार गुजरात में उद्योग स्थापित करते हैं, वे फिर किसी अन्य राज्य की ओर रुख नहीं करते।

ओस्टबर्ग ने बताया कि गुजरात में 60 स्वीडिश कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो लगभग 11,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से स्वीडिश उद्योगों को सहयोग मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड विज़न को स्वीडिश कंपनियां सक्रिय रूप से साकार कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ ऊर्जा, हरित विकास और सतत औद्योगिक प्रगति के क्षेत्रों में गुजरात की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया और स्वीडिश उद्योगपतियों को इन क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार न केवल पूर्ण सहयोग देगी, बल्कि निवेश से जुड़ी चुनौतियों का भी तत्परता से समाधान सुनिश्चित करेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।