5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी बताइए अपना विजन…सरकार मांग रही बजट के लिए सुझाव  

राज्य सरकार बजट तैयार करने में जुटी

2 min read
Google source verification
आप भी बताइए अपना विजन...सरकार मांग रही बजट के लिए सुझाव

रणकपुर मंदिर।

पाली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार अपना बजट तैयार करने में जुट गई हैं। खास बात यह हैं कि सरकार ने बजट के लिए आमजन से सुझाव मांगे हैं। सरकार का दावा हैं कि बजट में आमजन के सुझावों को महत्व दिया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो पाली जिले का विकास आपके सपनों के मुताबिक होगा।

विश्वविद्यालय - नगर निगम के लिए भेजिए सुझाव

उच्च शिक्षा के केंद्र से वंचित एकमात्र पाली संभाग को भजन सरकार से पाली में विश्व विद्यालय, नगर निगम, टेक्निकल कॉलेज और टाइगर रिजर्व की उम्मीद हैं। इसके लिए पाली के लोग पत्रिका के साथ मिलकर मजबूती से मांग कर रहे हैं। पाली के लोगों ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार तक भी अपनी आवाज पहुंचाई थी। अब भजन लाल सरकार से मांग उठाई जा रही हैं।

जनप्रतिनिधि भी करें मजबूत पैरवी, दो कैबिनेट मंत्री

प्रदेश सरकार में पाली का मजबूत प्रतिनिधित्व हैं। अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री हैं तो पाली से पांच विधायक सत्ता पक्ष के हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को इन मुद्दों पर मजबूती से पैरवी करनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में भी पाली के लोगों ने भाजपा की झोली में लगातार तीसरी बार सीट दी हैं। राज्य सभा में भी मदन राठौड़ प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। राठौड़ के भी मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं से प्रगाढ़ रिश्ते हैं। इसके लिए उन्हें पाली के लिए पैरवी करनी चाहिए।

जोधपुर में आज तैयार होगा पर्यटन का रोडमैप

2047 तक विकसित देश बनाने के नारे को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक प्रदेश को भी विकसित बनाना है। इसीलिए राजस्थान सरकार ने भी विकसित राजस्थान @ 2047 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कई विभागों से जुड़े हितधारकों व आमजन से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इसके तहत पर्यटन में क्या संभावनाएं हैं इसके लिए पाली, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले के लोगों की बैठक शुक्रवार को होगी। इसके अलावा विभाग ने सुझाव के लिए एक फॉर्मेट भी जारी किया है। जिसे भरकर ऑनलाइन भी भेजा जा सकता है। पाली, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले के पर्यटन उद्योग से संबंधित हितधारकों की बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे आर.टी.डी.सी होटल घूमर जोधपुर में होगी। इसमें सुझाव लिए जाएंगे। सुझाव को प्रपत्र में भरकर भेज सकते हैं।

बोले मंत्री

पाली की जरूरतों को लेकर पत्रिका ने कई मुद्दे उठाए हैं। इसके लिए सरकार के समक्ष मजबूती से मांग करेंगे। भाजपा सरकार हर जिले की प्राथमिकतों के आधार पर बजट तैयार करेगी।

अविनाश गहलोत, केबिनेट मंत्री।

पाली में विश्व विद्यालय, नगर निगम और टाइगर रिजर्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों की मांग को लेकर सरकार को सुझाव भेजा हैं। मुख्यमंत्री से व्यक्तिश मिलकर पुरजोर पैरवी करूंगा।

जोराराम कुमावत, केबिनेट मंत्री, राजस्थान।